भूपेश बघेल को भाजपा के मुख्यमंत्री का इंतजार क्यों ?:- गोमती साय
भूपेश बघेल के बयान पर गोमती साय का पलटवार
रायगढ़ :- साढ़े चार सालो में भूपेश सरकार को कांग्रेस की जमीन खसकती नजर आ रही है इसलिए वे कांग्रेस की बजाय भाजपा के मुख्यमंत्री चेहरे की प्रतीक्षा कर रहे।भूपेश बघेल द्वारा भाजपा के सी एम चेहरे का इंतजार किए जाने संबंधी बयान दिए जाने पर सांसद गोमती साय ने पटल वार करते हुए कहा बघेल जी आप छत्तीशगढ़ में भाजपा की सरकार चाहते है तभी आपको कांग्रेस की बजाय भाजपा के सी एम चेहरे की प्रतिक्षा है। भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों के दौरे से मुखमंत्री भूपेश बघेल भयभीत हो गए है और कांग्रेस की गतिविधियों की बजाय भाजपा के नेताओ के दौरे और क्रिया कलापों के पल पल की खबर ले रहे है। भूपेश बघेल इस बात को समझते है कि भाजपा नेता ओम माथुर जहां भी जाते है वहां शर्तिया भाजपा की सरकार बनती है इसलिए भूपेश बघेल अपनी सरकार की बिदाई देख प्रभारी ओम माथुर जी की रणनीति से भयभीत है। ईडी का शिकंजा कसता देख भूपेश बघेल भयभीत हो गए है । जनता से वादाखिलाफी करने वाले एवं भ्रष्टाचार करने वालो को मोदी सरकार से डरना चाहिए। भूपेश बघेल ने सार्वजनिक बयान में स्वीकार किया है कि सत्ता में वापसी कठिन चुनौती है ।