छत्तीसगढ़

भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुंतला साहू

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
 शनिवार  26 दिसंबर को संसदीय सचिव  एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुंतला साहू  बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चिचिरदा में लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई। ग्रामवासियों ने संसदीय सचिव का नृत्य सहित बाजे- गाजे व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।  संसदीय सचिव ने उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामवासियो के समक्ष गौठान चारागाह एवं उप स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। सभा को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। हमारे लिए किसान सर्वोपरि है और उनकी समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुलभुत सुविधा सड़क, बिजली, पानी व स्वास्थ्य की सुविधाओं में कोई कमी नही होगी।उन्होंने ग्रामवासियो एवं सरपंच की मांग पर  सरई डबरा तालाब सौंदर्यीकरण हेतु 6 लाख की घोषणा की तथा हाई स्कूल पहुच मार्ग सड़क निर्माण का सर्वे कराकर शीघ्रताशीघ्र बजट में जुड़वाने की बात कही।कार्यक्रम को परमेश्वर यदु,  श्रीमती ललिता यदु एवं कोमल वर्मा ने भी संबोधित किया।
           इस अवसर पर भगवान श्री हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा विधिवत पूजा अर्चना एवं मंत्रोच्चार से की गई। साथ ही भारत माता वाहिनी समूह के सदस्यों का स्वच्छता किट एवं साड़ी देकर सम्माननित किया गया। इसी के साथ माननीय संसदीय सचिव ने  लघनू राम निषाद एवं अमलकुंडा सरपंच कल्याण का कांग्रेस का गमछा पहनाकर कांग्रेस प्रवेश कराया ।
           इस अवसर पर परमेश्वर यदु सदस्य जिला पंचायत बलौदाबाजार, श्रीमती ललिता यदु जनपद सदस्य, देवीलाल बारवे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन, प्रताप डहरिया, मृत्युंजय, अभिषेक पांडे, कांति मनहरे, दीपमाला अनंत, सुनील साहू, बनवारी बारवे, रज्जु वर्मा, ओमप्रकाश प्रभुवा, लालाराम वर्मा, अंकित कुमार साहू, धर्मेंद्र खूंटे, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे सरपंच खेन्दा, तोताराम साहू सरपंच सूढ़ेला, रामलाल पैकरा सरपंच चिचिरदा, सरपंच पंडरिया, सरपंच मिश्रयन डीह, सरपंच ख़टीयापाटी, सरपंच सूढ़ेलि, सरपंच धनगांव, सरपंच परसापाली, सरपंच अमलकुंडा,कलीमुल्ला अंसारी, त्रिवेंद्र वर्मा, देवप्रसाद पटेल, पुनाराम पैकरा, जेठूराम निषाद,  ताम कर यादव, धन प्रसाद निषाद, राजा यादव कमल यादव युवरेश यादव, आजु पैकरा, नोहर पैकरा, सोनू पैकरा रामप्रकाश यादव, दुलेश्वर यादव, लघनु निषाद, द्वारिका प्रभुवा पारथ पैकरा, ईश्वर पैकरा, सीता यादव, चंद राम, रामप्रकाश यादव, रामगोपाल पैकरा, दुलार यादव, राजेश पैकरा, ईश्वरी यादव हरप्रसाद पटेल शोभाराम पैकरा एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button