भैंगनार पठार पर सारंगढ़ पुलिस की शराब रेड कार्रवाई…

55 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार….

रायगढ़। थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में सारंगढ़ पुलिस सट्टा पट्टी व शराब पर कार्यवाही तेज कर दी गई है पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा से मिले निर्देश के बाद सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत जुआ, सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी बीच आज दिनांक 08.07.2021 को मुखबिर सूचना पर भैंगनार पठार ऊपर घेराबंदी कर सारंगढ़ पुलिस द्वारा शराब रेड कार्रवाई किया गया है सारंगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम भैंगनार का श्याम कुमार मुण्डा अपने गांव के पठार झाड़ी पास अवैध शराब बना कर बिक्री के लिये छिपाकर रखता है मौके पर जाकर पुलिस टीम घेराबंदी की पुलिस पार्टी को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम श्याम कुमार मुण्डा पिता बुद्धु मुण्डा उम्र 32 वर्ष साकिन भैंगनार थाना सारंगढ का होना बताया तो जिसके कब्जे से 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में कुल 55 लीटर महुआ शराब की जप्ती किया गया है आरोपी पर थाना सारंगढ़ में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है

निरीक्षक थाना प्रभारी सारंगढ़ अमित शुक्ला के निर्देशन पर कार्रवाई में प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, अर्जुन पटेल, आरक्षक पारसमणी बेहरा, विरेन्द्र कुमार ठाकुर, जयराम साहू, कन्हैया खुंटे, कृष्णा महंत, महिला आरक्षक सम्पति भगत का सराहनीय योगदान था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button