
नाबार्ड के अधिकारी तथा जनमित्रम के कार्यकर्ता करेंगे किसानों को तकनीकी सहयोग
रायगढ़! विकास खंड घरघोड़ा के ग्राम पंचायत टेंडा में किसानों का बैठक लिया गया,जिसमे रागी तथा लाख उत्पादन को लेकर विशेष कार्य योजना तैयार किया गया।जन मित्रम कल्याण समिति के सदस्य कृपाल सिंह सीदार राजेंद्र शर्मा ,संतोष बीसी ने ग्राम सारधाप,बस्तीपाली,और टेडा (नवापारा) में किसानों के बैठक लेकर आगामी खरीफ में रागी के फसल को प्रमुखता से करने पर किसानों को प्रेरित किया।साथ ही किसानों ने संकल्प किया की आगामी खरीफ में पूरे प्रदेश में ग्रामपंचायत टेंडा को रागी उत्पादन में अव्वल करेंगे।जिसके लिए प्रत्येक किसान का रकबा तथा जमीन को चिन्हांकित किया गया।सरपंच संतोष राठिया ने कहा की हमारा जमीन का प्रकार रागी के लिए उचित है,आज हमारे ग्रामवासियों द्वारा लिए संकल्प को पूरा करने के लिए अभी से मेहनत करना पड़ेगा।नाबार्ड के सहयोग से ग्रामों में लाख उत्पादन का कार्य भी जोरो पर चल रहा है, कोसम के वृक्ष पर लगाए लाख की विस्तार तथा रागी को लेकर आदिवासी किसान काफी उत्साहित है। नाबार्ड के अधिकारी तथा जनमित्रम के कार्यकर्ता ग्रामीण किसानों को तकनीकी सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान कर रहे है। जन मित्रम के राजेंद्र शर्मा ने रागी के
फसल को लगाने का तरीका,जैविक खाद का उपयोग तथा रागी के बिपुल उत्पादन के लिए खेत की तैयारी पर विस्तृत रूप से किसानों के समक्ष अपनी बात रखी। ग्राम के किसानों ने पूरे क्षेत्र में बिजली की लो वोल्टेज के कारण रबी फसल को पानी नहीं मिलने से हो रहे नुकसान के बारे में अवगत कराया। बैठक दौरान टेंडा ,बोधराम राठिया,जगलाल राठिया ,राम किशन,राधे लाल ,जनक राम। बास्तीपाली , सुरेंद राठिया,ललित राठिया,श्याम सुंदर राठिया,संतोष राठिया तारा चंद राठिया,। भलमुडी से चंद्र कुमार,करम सिंह राठिया, मन मोहन सिदर,साहस राम राठिया, बाल कुमार राठिया एवं क्षेत्र के ग्रामीण किसान उपस्थित रहे।















