छत्तीसगढ़
मंत्री रविन्द्र चौबे का लवन में किया गया स्वागत
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे व सुश्री शकुन्तला साहू विधायक व संसदीय सचिव, हितेन्द्र ठाकुर जिलाध्यक्ष का शिवरीनारायण प्रवास के दौरान लवन में रूकने पर लवन सहित आसपास के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान ब्लाॅक अध्यक्ष देवीलाल बार्वे, मृत्युजंय पाण्डेय, अमर मिश्रा, कांति मनहरे, सतीष पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, टी.आर.साहू, गुरूदयाल यादव, केदारनाथ डहरिया, लालाराम वर्मा, कमलनारायण प्रजापति, गोपीचंद साहू, राजेन्द्र बंजारे, दानीराम साहू, धनकुमार औधेलिया, विनोद अनंत, राजकुमारी बघेल, पुणेन्द्र जायसवाल, राधेश्याम रात्रे, केशव रात्रे, रूपचंद मनहरे, विरेन्द्र साहू, संगीत कठोत्रे, मनोज साहू, ऋषि मिश्रा, अंकित साहू, नारायण मांझी, प्रवीण टण्डन, विजय साहू, शत्रुहन मनहरे, रामचरण साहू, ओमप्रकाश प्रभुवा, टीकम लोधी, रज्जू वर्मा, कली मुल्ला अंसारी, मृत्युजंय, त्रिभुवन वर्मा, सुरेन्द्र बघेल, बनाऊ राम निराला, नरेन्द्र वर्मा, बाल्मीकि साहू, राजेश साहू ने स्वागत किया गया।