*शत-प्रतिशत मतदान के लिए ग्रामीण मतदाताओं को किया गया जागरूक*
*सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहे स्वीप कार्यक्रम*
जशपुरनगर- 30 मार्च 2024- आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बगीचा के पहाड़ी कोरवा ग्राम पंचायत कुटमा में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली के जरिये सभी मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
पहाड़ी कोरवा बस्ती में महिलाओं ने बैनर, पोस्टर और स्लोगन के साथ लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। महिलाओं ने गांव में जाकर लोगों को मतदान का महत्व बताया। छोड़ो सारा अपना काम, चलो करे पहले मतदान, सबसे बड़ा दान मतदान, मतदाता वोट हमारा अधिकार, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है जैसे कई स्लोगन का नारा लगाते हुए ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान सभी से लोकसभा चुनाव में 7 मई को मतदान करने का आह्वान किया गया । साथ ही नए मतदाताओं को मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी को लेकर शपथ भी दिलाई गई। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत हर स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिमसें जागरूकता रैली, मेंहंदी कार्यक्रम, नुक्कड़-नाटक, रंगोली, दीवार लेखन सहित विभिन्न गतिविधियां शामिल है।