मनहरण राठौर ने टेमर में किया गौरवपथ का भूमि पूजन, साथ ही धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण
सक्ती। नगर से सटे ग्राम पंचायत टेमर को 28-28 लाख की लागत से बनने वाले सीसी सड़क गौरवपथ का निर्माण होना है। जिसका भूमि पूजन 14 दिसंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक प्रतिनिधि मनहरण राठौर के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
भूमि पूजन के दौरान मनहरण राठौर ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार गांव, गरीब और किसानों की सरकार है। वहीं क्षेत्र के विधायक द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास के लिए अनेकों विकास कार्य स्वीकृत कराए जा रहें हैं ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके। श्री राठौर ने आगे कहा कि यह बहुत ही हर्ष का समय है कि ग्राम पंचायत में बन रहे इस गौरवपथ के भूमि पूजन में मुझे मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है, क्षेत्र व ग्राम पंचायत के विकास में स्थानीय विधायक और प्रदेश की सरकार पूरी तरह तत्पर है।
श्री राठौर ने आगे कहा कि गौरवपथ के बनने के बाद ग्रामीणों को आवाजाही में काफी आसानी होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत टेमर के सरपंच गुरुदेव ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा से ही विकास की सरकार रही है, हमें गर्व है कि हमारे क्षेत्रीय विधायक के रूप में हमें विकास पुरूष डॉ चरणदास महंत मिले है। डॉ महंत के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है।
भूमि पूजन के बाद विधायक प्रतिनिधि मनहरण राठौर द्वारा सहकारी समिति सोंठी उपार्जन केंद्र टेमर का भी औचक निरीक्षण किया गया। जहां किसानों की धान खरीदी में भर्ती बारदाना की कमी बताई गई, साथ ही किसानों ने व समिति के सदस्यों ने बताया कि आने वाले समय मे बारदाना की कमी होने पर खरीदी प्रभावित हो सकती है। जिस पर तत्काल श्री राठौर ने उच्चाधिकारियों से बात की और समस्या से अवगत कराते हुए समाधान हेतु कहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपसरपंच चंद्रिका पटेल, जनपद सीईओ आर एस साहू, बीडीसी शिवचरण देवांगन, रथ राम पटेल, घनश्याम देवांगन, सत्यप्रकाश महंत, शेष नारायण पटेल, कुलदीप पटेल, भीमराज पटेल, दिगंबर पटेल, धनेश पटेल, टंकेश्वर,दुलेश्वर, उमाशंकर दूज राम पटेल, तीजराम, योगेश जायसवाल, अमृत लाल पटेल, फणींद्र दर्शन, मोहन प्यारे, सहित पंच गण एवं ग्रामवासी टाइमर उपस्थित थे।