महापौर ने किया वार्ड 47 एवं 48 का सघन दौरा(वार्ड के नागरिकों से हुए रूबरू, जानी समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश)
दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
कोरबा 08 जनवरी 2021 -महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने आज निगम के दर्री जोनांतर्गत आने वाले वार्ड क्र. 47 एवं 48 के विभिन्न क्षेत्रों का जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ सघन दौरा किया। वार्डवासियों से भेंट की, उनकी विकासपरक आवश्यकताओं की जानकारी ली, उनकी समस्याओं को जाना तथा निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
महापौर प्रसाद ने वार्ड क्र. 47 व 48 का आज भ्रमण किया। वार्ड क्र. 48 नागिनभांठा स्थित तालाब का निरीक्षण करते हुए उन्होने तालाब में पचरी निर्माण, तालाब का गहरीकरण एवं सौदंर्यीकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही वार्ड अंतर्गत आने वाली सेमीपाली बस्ती में 50 मीटर सी.सी. सड़क का निर्माण एवं कलवर्ट व नाली बनाने के संबंध में निर्देशित किया ताकि सड़क पर पानी का भराव न हों एवं बरसाती पानी की निकासी सुगमतापूर्वक हो सके। महापौर श्री प्रसाद ने वार्ड क्र. 48 के अंतर्गत सुमेधा स्कूल के पीछे खड़िया बस्ती में सी.सी.सड़क का निर्माण किए जाने के निर्देश दिए, सलियाभांठा स्कूल तक पहुंच मार्ग निर्माण का निररीक्षण किया तथा बस्ती में स्थित सड़क के किनारे नाली निर्माण कराने को कहा। महापौर श्री प्रसाद ने वार्ड क्र. 47 अतंर्गत छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी योजनांतर्गत प्रस्तावित नरवा प्रोजेक्ट के स्थल का निरीक्षण किया तथा प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यो की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वार्ड क्र. 47 गोपालपुर झाला माता मंदिर में ओपन शेड निर्माण की मांग वहां के नागरिकों द्वारा की गई, जिस पर उन्होने आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया। गोपालपुर बस्ती में सड़क पर पानी का भराव होता है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है, सड़क पर पानी न भरे तथा उसकी सुगम रूप से निकासी हों, इस हेतु महापौर श्री प्रसाद ने नाली निर्माण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं बरेड़ीमुड़ा व डुमरमुड़ा बस्ती में भी सड़क पर पानी भरने की समस्या का निरीक्षण करते हुए उन्होने उक्त स्थानों पर भी नाली निर्माण कराने को कहा। महापौर श्री प्रसाद ने वार्ड क्र. 47 एवं 48 की बस्तियों में पैदलभ्रमण करते हुए वहां के नागरिकों से भेंट की, उनका कुशलक्षेम जाना, समस्याओं की जानकारी ली तथा समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
बिजली बिल संबंधित समस्याओं का समाधान करने को कहा-वार्ड क्र. 47 कुमगरी बस्ती की महिलाओं एवं नागरिकों ने महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद से भेंट कर बिजली बिल अधिक आने एवं कनेक्शन काट दिए जाने संबंधी समस्या से उनको अवगत कराया तथा बताया कि विद्युत विभाग द्वारा बस्ती के लगभग सभी घरों के 01 साल का बिजली बिल एक साथ दिया गया है, यह बिल 40 हजार, 50 हजार से लेकर 01 लाख रूपये तक है, इतनी बड़ी रकम एक साथ पटाने में वे समक्ष नहीं है, परिणाम स्वरूप विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। महापौर श्री प्रसाद ने स्थल से ही मोबाईल फोन के द्वारा विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को फोन लगाकर कहा कि बस्ती में तुरंत कैम्प लगाकर इसका समाधान करें ताकि बस्ती में रहने वाले किसान, मजदूर वर्ग के लोगों को अनावश्यक परेशानी न हों, उन्हें बिजली सुविधा से वंचित न होना पडे़। उन्होने बस्तीवासियों को भी आश्वस्त किया कि उनकी इस समस्या का समाधान शीघ्र कराया जाएगा।
भ्रमण के दौरान पार्षद विजय साहू, पार्षद पुष्पादेवी कंवर, एल्डरमेन मनीराम साहू, आशीष अग्रवाल एवं पूरन दास महंत, पूर्व सभापति धुरपाल सिंह कंवर, पूर्व पार्षद अंतराम प्रजापति, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, जमुनादास महंत, दुर्गा यादव, अमरदास, सरस्वती कंवर, बंटी अग्रवाल, भुनेश्वर दुबे, रतन यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, तारकेश्वरी शर्मा, हेमलाल प्रजापति, संजय अग्रवाल आदि के साथ अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।