
भूपेंद्र गोस्वामी
आपकी आवाज
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही ,कभी भी गिर सकती हैं हाई टेंसन बिजली पोल
बड़ी दुर्घटना को देता निमंत्रण जनहानि हो जाने का भय
राजिम से छुरा जानेवाली बेलटुकरी के समीप सड़क किनारे बिजली पोल झुके हुये बिजली विभाग अनजान
गरियाबंद राजिम — बिजली विभाग की लापरवाही किसी से छुपी नही है कभी कभी इनकी लापरवाही से प्राणियों को अपनी जान गंवानी पड़ती है । आये दिन सुनने को मिलते रहता है कि करंट लगने से लोगों की हो या जानवरों की असमय मौत होते रहती है ।
आपको बता दें कि राजिम से कौंदकेरा जाने वाली बेलटुकरी और पीपरछेड़ी गांव के बीच सड़क के पास आंधी तूफान के वजह से हाईटेंसन बिजली पोल अत्यधिक झुक गए हैं और एक पोल के बिजली तार पेड़ के संपर्क में आ चुके हैं जहां पर कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है । राजिम से छूरा के लिए ये एकदम ब्यस्ततम वाली रोड है ऐसी स्थिति में बिजली विभाग द्वारा इस पर अगर ध्यान नही दिया गया तो आनेवाले दिनों में बड़ी दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता । खेत मे चारा चरने वाले जानवरों की बात हो या किसानों की अगर पोल गिरा तो भारी जनहानि होने की संभावना है वक्त रहते बिजली विभाग के अधिकारियों को निरीक्षण कर पोल को सीधा कर दुरुस्त करा लेना चाहिए ।
वर्शन
जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू
क्षेत्र के सबसे सक्रिय जनप्रतिनिधियों में से एक रोहित साहू को इस मामले पर जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि मौके पर जाकर स्वयं देखूंगा और विभाग के अधिकारियों को सूचित कर त्वरित दुरुस्त कराने की बात कही गई ।