
कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक का माहौल, दुर्ग में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
रायपुर। अविभाजित मध्यप्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक का माहौल है। कल दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वोरा की पार्थिव देह को आज सुबह साढ़े 10 बजे दिल्ली से रायपुर लाया जाएगा।
इसके बाद दोपहर 12 बजे पार्थिव देह को दुर्ग ले जाया जाएगा। जहां साढ़े 12 से शाम 4 बजे तक अंतिम दर्शन हो सकेंगे। साढ़े 4 बजे राजकीय सम्मान के साथ मोतीलाल वोरा का अंतिम संस्कार होगा। अंतिम संस्कार में CM भूपेश समेत तमाम कांग्रेस नेता शामिल होंगे। साथ ही राहुल गांधी भी दुर्ग आ सकते हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के सत्र में भी आज वोरा को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद सभी कांग्रेस विधायक और मंत्री एक साथ बस से दुर्ग रवाना होंगे। इसके पहले कल शाम CM भूपेश बघेल ने कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे के साथ शिवनाथ नदी स्थित मुक्तिधाम का जायजा भी लिया है।
वोरा के निधन पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। 23 दिसंबर तक राजकीय शोक के दौरान प्रदेश में कोई सरकारी और मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होंगे। सरकारी भवनों के राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे।
दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा समेत कई नेताओं ने पार्थिव देह के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोतीलाल वोरा ने 20 दिसंबर को ही अपना 93वां जन्मदिन भी मनाया था। वोरा के निधन पर गहरा शोक जताते हुए सियासी दिग्गजों ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया।