
मारपीट के फरार आरोपी को ओड़िशा से पकड़ा, चाकू और स्कूटी जब्त — कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रायगढ़, 5 जुलाई 2025 — कोतवाली थाना पुलिस ने मारपीट के एक सनसनीखेज मामले में फरार चल रहे आरोपी शिवम यादव को ओड़िशा के झारसुगुड़ा जिले से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त फोल्डिंग चाकू और स्कूटी (CG13 UJ 5339) भी बरामद कर ली है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया।
घटना का विवरण:
यह मामला 11 मई 2025 का है, जब गेजामुड़ा निवासी छलिया चौहान (उम्र 32 वर्ष) ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, वह अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल (CG13 Y 3483) से ससुराल से अस्पताल ले जा रहा था। शाम करीब 6 बजे सुभाष चौक स्थित गुरुद्वारा के पास शिवम यादव नामक युवक ने स्कूटी अड़ाकर रास्ता रोका, पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए जेब से फोल्डिंग चाकू निकालकर प्रार्थी के सिर और गले पर वार कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।
पुलिस कार्रवाई:
मामले में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 221/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(2), 118(1), 126(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी के झारसुगुड़ा (ओड़िशा) स्थित पैतृक निवास चौकीपारा से फरार होने की जानकारी मिली।
मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने ओड़िशा के ग्राम भठली में दबिश दी, जहां आरोपी शिवम यादव पिता स्व. रंजीत यादव (उम्र 35) केटरिंग का कार्य करते पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और चाकू एवं स्कूटी को अपने जूते दुकान से बरामद करवा दिया।
टीम को सराहना:
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, आरक्षक प्रदीप मिंज एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही।