स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भुनेश्वरपुर में ऑफलाइन प्रवेश 10 जुलाई तक
निरज साहू,सुरजपुर…
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भुवनेश्वरपुर में ऑनलाइन प्रवेश के पश्चात रिक्त बचे सीटों को अब ऑफलाइन आवेदन से भरे जाने हेतु आवेदन 10 जुलाई तक आमंत्रित किया गया है। कक्षा 4थीं, 7वीं ,8वीं,9वीं और 11वी की कक्षाओं के सीट रिक्त बच जाने के कारण अब offline माध्यम से आवेंदन आमन्तरित किया जा रहा है । यदि प्राप्त आवेदनों की संख्या रिक्त सीटों से ज्यादा हुई तो पुनः उसका लॉटरी सिस्टम से चयन करके प्रवेश दिया जाएगा ।