
भारतीय जनता पार्टी मंडल घरघोड़ा एवं कुडुमकेला के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 9 मार्च 2022 दिन बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर बाईपास रोड में कपाटडेरा चौक एवं पावर ग्रिड चौक पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने का निर्णय हुआ है जिसमें घरघोड़ा से छाल ,घरघोड़ा से जामपाली एवं घरघोड़ा से पूंजीपथरा तक सड़क निर्माण को दुरुस्त करने ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घरघोड़ा में हिंदी माध्यम कक्षाएं तत्काल प्रारंभ करने ,घरघोड़ा तहसील क्षेत्र के सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने एवं घरघोड़ा में अपेक्स बैंक की स्थापना को लेकर मांग की जा रही है ।इन सभी मांगों के संबंध में पूर्व में कई बार कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया था परंतु आज पर्यंत तक उक्त मांगे पूरी नहीं हुई ,इन्हीं कारणों से आगामी 9 मार्च दिन बुधवार को चक्का जाम किया जाना सुनिश्चित है । जिसमें घरघोड़ा एवं कुडुमकेला मंडल के समस्त प्रदेश पदाधिकारी /कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी /कार्यसमिति सदस्य , मंडल के समस्त पदाधिकारी /कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य, भाजपा समर्थित समस्त पंच ,सरपंच, जनपद सदस्य ,जिला पंचायत सदस्य ,नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद गण एवं सभी जनप्रतिनिधि के साथ-साथ सभी कार्यकर्ता गण, क्षेत्र के किसान बंधु एवं सभी प्रभावित बंधुओं को कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस वृहद आंदोलन को सफल बनाने हेतु घरघोड़ा मंडल अध्यक्ष श्री सहनू राम पैकरा एवं कुडुमकेला मंडल अध्यक्ष श्री नरेश बेहरा जी ने आग्रह किया है।