
मुंडा में होगा नवधा रामायण प्रतियोगिता आयोजन
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा के बाजार चौक में 9 फरवरी से आयोजित अखंड नवधा रामायण में 17 फरवरी दिन गुरुवार को रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं। नवधा रामायण प्रतियोगिता की पूर्ण तैयारी कर ली गई है। नवधा रामायण प्रतियोगिता में समय निर्धारित की गई हैं जिसमें प्रतियोगिता में शामिल किए गए सभी प्रतिभागियों को 17 फरवरी को रात्रि 8:30 बजे तक उपस्थित होने समय दिये गए हैं। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों की उपस्थिति में लॉट निकाला जाएगा आयोजन समिति के अध्यक्ष कमलेश रजक उपाध्यक्ष हरिशंकर वर्मा संरक्षक डॉ कृत राम वर्मा संयोजक इंगेश्वर वर्मा पोखराज साहू नंदराम वर्मा संतोष वर्मा ने बताया कि रामायण प्रतियोगिता में पहला ईनाम 10001 रूपए सरपंच सुमित्रा संतोष वर्मा द्वारा दूसरा इनाम 8001 रूपए जनपद सदस्य श्रीमती इंद्राणी वर्मा समिति प्रबंधक शेखर साहू के द्वारा तीसरा इनाम 5001 रूपए धनीराम ताम्रकार ज्वेलर्स लवन द्वारा चौथा इनाम 4001 रूपए कांग्रेस नेता सतीश पांडे एवं मृत्युंजय पांडे के द्वारा पांचवा इनाम 3001 रूपए भीम कुमार सोम चौकी प्रभारी द्वारा छठवां ईनाम 2001 रूपए हरिशंकर वर्मा ठेकेदार द्वारा सातवां इनाम 1501 रूपए कमलेश रजक प्रदेश मीडिया प्रभारी धोबी समाज द्वारा आठवां इनाम 1351 रुपए स्वर्गीय पार्वती वर्मा की स्मृति में नौवा इनाम 1001 नीलकंठ साहू ओम डीजे साउंड सर्विस द्वारा दसवा ईनाम 501 रुपए दिनेश वर्मा रोजगार सहायक द्वारा एवं प्रत्येक टोली को 251 रूपये एवं श्रीफल समिति द्वारा दिया जाएगा।