
मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण के तहत आज पहुंचेंगे सुकमा
शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने के साथ ही जनता की जरूरतों से रूबरू होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात के पहले चरण में सरगुजा के लोगों को कई सौगातें मिलीं। अब बारी बस्तर की है। बघेल के इस कार्यक्रम का दूसरा चरण बुधवार से बस्तर से शुरू हो रहा है। इसके अंतर्गत वे 18 से 20 मई तक बस्तर के सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के लोगों से मुलाकात करेंगे। ये तीनों ही जिले नक्सल प्रभावित हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ दिनों पहले ही नक्सलियों को बातचीत का रास्ता अपनाने की सलाह दी थी। अब उनके दौरे से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकार के पहुंचने से आदिवासियों में विश्वास का संचार होगा। मुख्यमंत्री कोंटा विधानसभा के तीन गांवों में जाएंगे और ग्रामीणों से सीधे संवाद करेंगे। पहली बार कोई मुख्यमंत्री कोंटा में जनचौपाल लगाकर जनसमस्या की सुनवाई करेंगे।
इससे पहले चार से 11 मई तक मुख्यमंत्री बघेल सरगुजा संभाग के दौरे पर थे। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने जो भी मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी, उन्हें पूरा किया। जिस अंदाज में मांगें पूरी हुईं, उससे कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान सौगातों की बौछार कर दी। आठ दिनों में सरगुजा संभाग के तीन जिलों की आठ विधानसभा क्षेत्रों के 30 स्थानों पर सीएम पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने जनता की जरूरतों को देखते हुए 140 घोषणाएं कीं, जिनमें से कुछ पर त्वरित अमल हो चुका है। स्थानीय लोगों ने नई सड़कों का निर्माण, सड़कों का चौड़ीकरण, पुल-पुलिया का निर्माण, एनीकट का निर्माण, प्राथमिक और मिडिल स्कूल की स्वीकृति, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्वीकृति, छात्रावास आदि की मांगें कीं। सीएम ने किसी को निराश नहीं किया।
ग्रामीणों ने की थी कालेज और आइटीआइ की मांग
कई स्थानों पर लोगों ने कालेज और आइआइटी खोलने की मांग की थी, जिस पर अमल शुरू हो गया है। ग्रामीण सहकारी बैंक, स्टेडियम का निर्माण, उप तहसील और तहसील का दर्जा, राजस्व अनुविभाग की स्वीकृति, लिंक कोर्ट शुरू करने की घोषणा, सामुदायिक भवनों की स्वीकृति, समाज के भवनों-देवालयों के निर्माण की घोषणा, बैंक की शाखा व एटीएम सुविधा शुरू करने की घोषणा, नल-जल योजना की स्वीकृति आदि काम पूरा हो रहा है।
दूसरा चरण:
18 मई-कोंटा,
19 मई-बीजापुर,
20 मई-दंतेवाड़ा
भेंट-मुलाकात : प्रथम चरण 4 से 11 मई
जिला – 03
विधानसभा क्षेत्र – 08
स्थान – 30
अवलोकन/निरीक्षण – 38
घोषणाएं – 140
आश्वासन – 03
निर्देश – 17
कार्रवाई – 10