मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महोरा गौठान का किया निरीक्षण
गोबर से निर्मित सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा कर किया नमन
मवेशियों के चारा-पानी और सुरक्षा प्रबंध का किया मुआयना
अपने हाथों से गौमाता को चारा खिलाया
महिला समूहों एवं विहान की सदस्यों से की चर्चा
गौठानों के उत्पाद एवं वनोपजों के मूल्य संवर्धन के लिए हों बेहतर प्रयास – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़- 04 जनवरी 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने दो दिवसीय कोरबा जिले के प्रवास के दौरान विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम पंचायत भांवर के आश्रित ग्राम महोरा में शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा बाड़ी के अंतर्गत निर्मित गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में मवेशियों के लिए उपलब्ध चारा-पानी और सुरक्षा प्रबंध का मुआयना किया। मुख्यमंत्री ने गौठान में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा गोबर से निर्मित विभिन्न उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने गोबर से निर्मित गौकाष्ठ, गमले, दिये आदि उत्पाद बनाने की विधि के बारे में जानकारी ली और इसकी प्रशंसा की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गौमाता को अपने हाथों से चारा खिलाया और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल, संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू, जिला पंचायत कोरबा की सदस्य श्रीमती प्रीति कंवर, पोड़ी उपरोड़ा जनपद अध्यक्ष श्रीमती सन्तोषी पेन्द्रो सहित जनप्रतिनिधि, किसान एवं पशुपालक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गौठान परिसर में महिला समूहों द्वारा सजाए गये मण्डपों का भी अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से चर्चा की और उनके अनुरोध पर गौठान में आजीविका के अन्य साधन उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर को दिए। लगभग 26 लाख रूपये की लागत से बने इस गौठान में चारा, पानी, शेड, उपचार सहित मवेशियों के संरक्षण की उत्तम व्यवस्था है। गौठान में लगभग 375 मवेशियों को रखा गया है। उन्होंने महिला स्व सहायता समूहों द्वारा गौठान के लिए 7 एकड़ में लगाए गए चारागाह एवं बाड़ी का भी निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल से चर्चा के दौरान हरे कृष्णा स्व सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि गौठान में गोबर खरीदी कर वर्मी कम्पोस्ट खाद भी तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 180 क्विंटल वर्मीकम्पोस्ट तैयार कर 165 क्विंटल खाद विक्रय किया जा चुका है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने समूह के सदस्यों द्वारा आजीविका संवर्धन के लिए 5 सिलाई मशीन की मांग पर सहमति प्रदान की। साथ ही इस अवसर पर कोसा धागाकरण कार्य से जुड़े पूजा स्व सहायता समूह को 10 हजार 150 रुपये का चेक भी प्रदान किया । इस दौरान वहां उपस्थित ग्रामीण श्री हीरासाय ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि उन्होंने पिछले 4 महीने में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर बेचकर लगभग 13 हजार रुपये का आय प्राप्त किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल को इस योजना के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम गरीबों के लिए यह कल्याणकारी योजना है।
पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से चर्चा करते हुए बताया कि लगभग 300 मुर्गियां पाली गयी हैं और कलिंगा ब्रॉउन प्रजाति की 30 देशी मुर्गियां भी रखी गयी हैं। मुख्यमंत्री द्वारा अंडे का मूल्य पूछे जाने पर सदस्यों ने बताया कि प्रति नग 10 रुपये की दर से अंडे विक्रय किये जा रहे हैं। श्री बघेल ने अन्डे के उत्पादन में वृद्धि कर जिले के आंगनबाड़ी में आपूर्ति करने की बात कही जिससे कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में शासन को सहायता मिल सके।
गौठान परिसर में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल में स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को हर्बल वनौषधि की टोकरी भेंट करते हुए बताया कि समूह द्वारा 18 प्रकार की लाइसेंस युक्त वनौषधि बनाई जाती है जिनमें त्रिफला, मधुमेह नाशक, हर्बल कॉफी जैसे उत्पाद शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वहां उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक वनोपजों का प्रसंस्करण कर मूल्य संवर्धन की बात कही जिससे समूह से जुड़ी महिलाओं के आय में वृद्धि हो सके।
महिलाओं द्वारा गौठान में निर्मित गोबर के दिये तथा गणेश जी की प्रतिमा भी भेंट किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, एसपी श्री अभिषेक मीणा, जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार, वन विभाग के अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।