छत्तीसगढ़हेल्थ

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की गाड़ी कब किस वार्ड में जाएगी पढ़े आपकी आवाज में

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना
08 जनवरी को वार्ड क्र. 02, 16, 21, 34, 45, 52, 59, 66 में पहुंचेगी मोबाईल मेडिकल यूनिट
(अब तक 290 शिविरों के माध्यम से की गई 14386 लोगों की जांच एवं मुफ्त में इलाज)

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा 07 जनवरी 2021 – छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत 08 जनवरी शुक्रवार को वार्ड क्र. 02, 16, 21, 34, 45, 52, 59 व 66 के निर्धारित स्थलों में मोबाईल मेडिकल टीम पहुंचकर शिविर लगाएगी तथा लोगों की मुफ्त जांच एवं निःशुल्क इलाज करेगी, वहीं अब तक 290 शिविरों के माध्यम से कोरबा निगम क्षेत्र में 14386 व्यक्तियों की मुफ्त जांच एवं उनका निःशुल्क इलाज किया जा चुका है।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उनकी बस्ती घर एवं दुवार पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, उनकी जांच एवं विभिन्न बीमारियों का इलाज व दवाईयां उपलब्ध कराने हेतु जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना क्रियान्वित की गई है। योजना के तहत डाक्टर, नर्स तथा अन्य मेडिकल स्टाफ व दवाईयों के साथ मोबाईल मेडिकल यूनिट स्लम क्षेत्रों में पहुंच रही है तथा वहां के निवासियों की निःशुल्क जांच व विभिन्न बीमारियों का इलाज कर रही है। नगर निगम केरबा क्षेत्रांतर्गत विगत 06 नवम्बर से मोबाईल मेडिकल यूनिट निर्धारित कार्यक्रम के तहत वार्डो एवं बस्तियों में पहुंच रही है, वहीं अब तक निगम क्षेत्र में 290 शिविरों के माध्यम से 14386 व्यक्तियों की मुफ्त जांच एवं उनकी विभिन्न बीमारियों का इलाज किया गया। मोबाईल मेडिकल यूनिट के साथ श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी शिविर में उपस्थित रहते हैं, जो स्लम क्षेत्र में निवासरत लोगों का योजना के तहत पंजीयन कर रहे हैं। जांच एवं इलाज हेतु स्लम क्षेत्र में निवासरत श्रमिक जिनका संगठित एवं असंगठित कर्मकार के रूप में पंजीयन है, वे अपना श्रमिक कार्ड साथ में ला रहे हैं। जिनका पंजीयन नहीं है, ऐसे श्रमिक अपने साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं एक फोटोग्राफ्स साथ में लाते हैं तथा उनका पात्रता अनुसार पंजीयन किया जाता है। परिवार में किसी एक सदस्य का पंजीयन होने के बाद परिवार के सभी सदस्य इसका लाभ ले सकेंगे एवं इलाज करा सकेंगे। एक बार पंजीयन होने के बाद दोबारा पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं होगी।
शुक्रवार 08 जनवरी को इन स्थानों पर पहुंचेगी मेडिकल यूनिट- निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 08 जनवरी 2021 शुक्ररूवार को वार्ड क्र. 02 साकेतनगरे गेरवाघाट गणेश पण्डाल, वार्ड क्र. 16 कोहड़िया चारपारा सामुदायिक मंच, वार्ड क्र. 21 बुधवारी कांशीनगर आंगनबाड़ी के पास, वार्ड क्र. 34 लालघाट बेलगरी बस्ती अमरसिंह होटल के पीछे स्टेज, वार्ड क्र. 47 जमनीपाली डबरीपारा ग्राम सभा भवन के पास, वार्ड क्र. 52 दर्रीखार क्र.-1 नगोईखार राकेश वीडियो गली सामुदायिक मंच के पास, वार्ड क्र. 59 विकास नगर घोड़ा पाठ बाजार सामुदायिक भवन के पास, वार्ड क्र. 66 बांकीमांगरा नम्बर-2 इंदिरा नगर पानी टंकी सामुदायिक भवन के पास मोबाईल मेडिकल यूनिट पूरे साजो-सामान के साथ पहुंचेगी तथा प्रातः 08 बजे से अपरांह 03 बजे तक लोगों की निःशुल्क जांच एवं उनकी बीमारियों का मुफ्त में इलाज करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button