मुरारी मिश्रा द्वारा नशा मुक्ति हेतु प्रत्येक वर्ष करते हुए पदयात्रा किया जाता
यात्रा का लगातार 11वां वर्ष है
10 वर्षों में कुल 387 गांव एवं 1210 किलोमीटर की पदयात्रा
बलौदाबाजार,
अर्जुनी – शराब एवं नशा के खिलाफ रायपुर जिला पंचायत के पूर्व सभापति मुरारी मिश्रा द्वारा 29 दिसंबर को ग्राम खैरी (आर) से पदयात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। यह उनकी यात्रा का लगातार 11वां वर्ष है ,पदयात्रा ग्राम खैरी (आर) से प्रातः 11:00 बजे प्रारंभ होकर ग्राम खमरिया, अर्जुनी, रवान होते हुए बलौदाबाजार पहुंचेगी जहां जिलाधीश सुनील जैन को मुख्यमंत्री के नाम पूर्ण शराब बंदी लागू करने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। विदित हो कि पूरे छत्तीसगढ़ में यह एकमात्र ऐसा जन जागरण अभियान हैं जो मुरारी मिश्रा द्वारा नशा मुक्ति हेतु प्रत्येक वर्ष करते हुए पदयात्रा किया जाता है एवं विभिन्न ग्रामों में सभा का आयोजन कर रात्रि में विश्राम करने के पश्चात सुबह अन्य ग्रामों तक पदयात्रा किया जाता है। इस वर्ष कोरोनावायरस की सुरक्षा हेतु सभा का आयोजन एवं गांव में रात रुकने का कार्य नहीं किया जाएगा उनके द्वारा विगत 10 वर्षों में कुल 387 गांव एवं 1210 किलोमीटर की पदयात्रा का आम जनों को शराब और नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाता रहा है श्री मिश्रा ने लोगो में अभियान में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील किया है।