तीन दिन पहले हुई एक युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। यह हत्या मृतक द्वारा पत्नी और पड़ोसी के बीच अनैतिक संबंध की शंका को लेकर हुई। पड़ोसी ने युवक की हत्या कर दी। वहीं हत्या को छिपाने के लिए झूठी कहानी भी फैला दी।
रायगढ़. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 नवंबर की सुबह लैलूंगा के ग्राम राजपुर बथानपारा आम बगीचा में एक युवक की लाश पड़ी मिली थी। प्रारंभिक जांच के बाद मृतक की पहलचान फकीर राठिया पिता स्व. चतुरराम राठिया उम्र 23 साल निवासी सुपकोना चौकी रैरूमा हाल आमापाली थाना लैलूंगा के रूप में हुई। पुुलिस ने प्रारंभिक रूप से मामले में मर्ग दर्ज कर लिया।
आज पीएम रिपोर्ट आने के बाद यह खुलासा हुआ कि मृतक फकीर राठिया के सिर, चेहरा, बाए कनपट्टी, नाक में किसी ठोस वस्तु से चोंट पहुंचाकर एवं गला को किसी ठोस वस्तु से दबाकर हत्या करना पाया गया। ऐसे में पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया। मामले में जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के परिजन व जान परिचित से सिलसिलेवार पूछताछ की। इस बीच यह खुलासा हुआ कि मृतक फकीर राठिया व ग्राम गहनाझर बरखोरियापारा के रमेश राठिया के साथ पूर्व में अनबन हुई थी।
ऐसे में पुलिस ने संदेही रमेश राठिया को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी के साथ नजदीकियों को लेकर मृतक फकीर राठिया शंका करता था। ऐसे में रमेश राठिया ने फकीर राठिया की हत्या की योजना बनाकर हत्या कर दी।
इस तरह दिया घटना को अंजाम
आरोपी रमेश राठिया ने करीब एक वर्ष पूर्व से फकीर राठिया ग्राम आमापाली घर जमाई बनकर रह रहा था। इसका आमापाली में फकीर राठिया के घर आना जाना था। वही मृतक की पत्नी से अच्छी घनिष्ठता हो गई थी। इसे लेकर फकीर राठिया दोनों के बीच अनैतिक संबंध की शंका करता था। ऐसे में फकीर राठिया की हत्या की योजना बनाई और 10 नवंबर को पहाड़ लुड़ेग मेला देखने जाने अपनी बाइक से अमापाली गया। वह फकीर राठिया को भी अपने साथ मेला देखने ले गया। इस बीच राजपुर के पास रात 8 बजे दोनों शराब पीए। फकीर को काफी नशा हो गया। तब मौका देखकर फकीर राठिया को मारपीट कर गमछा को रस्सी बनाकर उसके गले में फंसा कर गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।
दोस्त के साथ मिल कर शव लगाया ठिकाने
आरोपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद शव को वहीं फेंककर अपनी बाइक को खेत में खड़ी कर वापस मेला गया। जहां उसे उसका परिचित रामविलास मांझी को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर अपराध को छिपाने की योजना बनाई और रामविलास हत्या की पूरी जानकारी जानते हुए घटना को छिपाने के लिए वापस अमापाली फकीर राठिया के घर जाकर घरवालों को बताएं कि फकीर मेला से बाइक लेकर भाग गया है।

























Leave a Reply