मोती लाल वोरा कांग्रेस के अनमोल मोती थे -डा किरणमयी
आशीष तिवारी रायपुर
छत्तीसगढ़/जांजगीर। भारतीय राजनीति का एक चमकता सितारा हमसे जुदा हो गया मोती लाल वोरा जी सदैव कांग्रेसजन ही नही अपितु जनमानस मे स्मर्णीय रहेंगे वे कांग्रेस के अनमोल मोती थे जिसे हमने खो दिया उक्त उदगार छत्तीसगढ़ महिला आयोग अध्यक्ष श्री मति किरणमयी नायक ने जांजगीर कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोती लाल वोरा जी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजली सभा मे वयक्त किया । शोकाकुल घडी मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा चोलेश्वर चंद्राकर ने श्री वोरा जी के देहावसान को एक अपूरणीय छती बताते हुए एक सच्चा मर्गदर्शक का ओझल हो जाना बताया एवं उन्हे सृद्धा सुमन अर्पित कर जिला कांग्रेस जाजगीर चाम्पा की ओर से अपनी अश्रुपुरित श्रद्धांजली दी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव पूर्व कोषाध्यक्ष मोती लाल वोरा के देहावसान पर आयोजित कार्यक्रम मे छतीसगढ कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू ने अपनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए वोरा जी को कांग्रेस का वरिष्ठम नेता बताते हुए देश की राजनीति मे उन्हे विपरित परिस्तिथियो मे संकट मोचक होना निरुपित किया।ए आई सी सी सद्स्य मन्जू सिंह ने वोराजी के देहावसान को कांग्रेस के लिए कभी पूरी नही हो पाने वाली कमी बताते हुए वोरा जी के कृतितव पर प्रकाश डालते हुए उन्हे अन्तिम समय तक कांग्रेस के लिए काम करने वाला व्यक्तित्व कहा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव शशिकान्ता राठौर ने मोतीलाल वोरा जी को श्रद्धांजली देते हुए उन्हे छत्तीसगढ का मान बताया। नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास ने वोरा जी को अनेको पद को सुशोभित करने वाला अनुभवी राजनेता कहा , पूर्व सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गिरधारी यादव ने श्री वोरा जी के राजनीतिक यात्रा को अनेको उपलब्धियो के साथ प्रेरणादायी कहा। पूर्व प्रदेश सचिव रमेश पैगवार ने कहा कि वोरा जी की शालीन छवि सादगी विचार सदैव कांग्रेस के लिए एक आदर्श के रुप मे देखा जाता रहेगा कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस अध्यक्ष विवेक सिंह सिसोदिया ने किया।
श्रद्धांजलि सभा मे जिला प्रवक्ता शिशिर द्व्वेदी, प्रिन्स शर्मा ,निता थवाईत, मनोज अग्रवाल, रामविलास राठौर अजित राना, लदेर, संजय अग्रवाल, अतीक कुरैसी, मुस्कान खाँ,संतोष गदेवाल, अनिल,राठौर,देव पांडे, अनिल चंद्रा, परमेश्वर निर्मले,आदि कांग्रेसीजन उपस्थित थे।