मोती लाल वोरा का पार्थिव शरीर पहुंचा राजधानी, एयरपोर्ट से लाया जा रहा राजीव भवन
आशीष तिवारी रायपुर
रायपुर। कांग्रेस के सीनियर लीडर मोती लाल वोरा का पार्थिव शरीर दिल्ली से रायपुर लाया जा चुका है। एअरपोर्ट पहुंचे बड़ी संख्या में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और कार्यकर्ता उनके शव को फूलो से सजी गाड़ी में प्रदेश कार्यालय राजीव भवन लाया जा रहा है।
राजीव भवन में कुछ देर उनके अंतिम दर्शन के लिए वोरा के पार्थिव शरीर को रखा जाएगा, इसके बाद यहां से वोरा के पार्थिव शरीर को दुर्ग स्थित उनके निवास ले जाया जाएगा। यहां शाम करीब 4 बजे वोरा को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वोरा के निधन पर राज्य में तीन दिनों के लिए राजकीय शोक की घोषणा की गई, इस राज्य में स्थित समस्त शासकीय भवनों और जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जाएंगे।