सकरी नदी दाढ़ी में आई बाढ़ से करीब डेढ़ सौ से अधिक लोग पूरी तरह से प्रभावित

दिनेश दुबे
आप की आवाज
बेमेतरा (दाढ़ी)+ सकरी नदी दाढ़ी में आई बाढ़ से करीब डेढ़ सौ से अधिक लोग पूरी तरह से प्रभावित हो गए हैं झुग्गी झोपड़ी बनाकर निवास करने वाले सकरी नदी के किनारे बसे 50 से अधिक घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने से मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे सैकड़ों लोग  बेघर हो गए हैं जिला प्रशासन के द्वारा बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लोगों के लिए राहत शिविर शासकीय कन्या हाई स्कूल में बनाया गया है जहां पर ग्राम पंचायत एवं प्रशासन के द्वारा राहत शिविर स्थल पर भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है बाढ़ इलाके में उपस्थित रहे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजीव शर्मा नायब तहसीलदार आशुतोष गुप्ता ने जानकारी में बताया कि सकरी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते क्रम में है आसपास के गांव वालों एवं नदी किनारे बसे लोगों से अपील की गई है कि वह बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सुरक्षित रहे मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है दाढ़ी अंचल के संकरी नदी,फोक नदी एवँ हाफ नदी  जो कि अलग-अलग बेमेतरा जिले के सरहदी क्षेत्र में बहती है जो की अभी बाढ़ की स्थिति में है संकरी नदी में आई बाढ़ से  100 एकड़ से अधिक कृषि जमीन में कीमती फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है वहीं दूसरी ओर बाढ़ का पानी दाढ़ी के गौठान के आसपास तथा इंदिरा आवास के सैकड़ों घरों में पहुंच चुका है बाढ़ को देखते हुए नदी किनारे बसे किसान मजदूर घर खाली करके राहत शिविर में पहुंच चुके हैं इन पंक्तियों के लिखे जाने तक बाढ़ का पानी लगातार बढ़ते क्रम में है नदी किनारे बसे प्रधानमंत्री आवास के अधिकांश घरों में पानी घुस जाने पर  कांग्रेसिया देवार उम्र 60 वर्ष को दाढ़ी  पुलिस के द्वारा रेस्क्यू कर राहत शिविर में पहुंचाया गया है जिला  एवं पुलिस प्रशासन की ओर से रेस्क्यू टीम का नेतृत्व कर रहे तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, एसडीओपी राजीव शर्मा, आर आई खरे, टी आई पुष्पेंद्र भट्ट,पटवारी अंकित गुप्ता,सनत मंडावी,परस साहू,लक्ष्मीकांत वर्मा,मेघराज पटेल, एवम कोटवार श्याम दास, बृजेश,सचिव होमन टंडन, आरक्षक अनिल,मुकेश कुर्रे शुक्रवार को दिन भर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन का अमला सक्रिय था इसी तरह की स्थिति ग्राम मझगांव से होकर गुजरने वाली हाफ नदी में भी भारी बाढ़ होने से ग्राम मजगांव उच्च स्तरीय पुल ग्राम  बैहरसरी स्थित उच्च स्तरीय पुल तथा इसी गांव के आसपास के करीब 1 दर्जन से अधिक गांव के खेत खलियान में पानी भर जाने से धान की खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है नायाब तहसीलदार आशुतोष गुप्ता ने बताया कि जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण और अवलोकन किया जा रहा है छतिग्रस्त मकानों का सर्वे भी प्रारंभ हो गया है राजस्व विभाग के द्वारा पटवारीयो की टीम इस कार्य में विशेष तौर पर लगाई गई है जिसमें फोक हाफ एवं सकरी नदी के किनारे बसे आवासीय मकान तथा खेत खलियान में बाढ़ से भरे पानी की जानकारी एकत्र की जा रही है प्रकरण तैयार कर शीघ्र ही क्षतिपूर्ति राशि हेतु जिला प्रशासन को जानकारी भेजा जावेगा ज्ञात हो कि बीते करीब 4 दिनों से ग्राम पंचभैया स्थित फोक नदी में अत्याधिक बाढ़ होने के कारण गांव वालों का जीवंत जनसंपर्क टूट चुका था इस गांव के  एक ही परिवार के 6 सदस्यों को शुक्रवार को सुबह रेस्क्यू कर बाढ़ में फंसे किसानों को सुरक्षित निकाला गया है यहां भी स्थिति बया बया बया वाह बन चुका है अभी भी बाढ़ अनियंत्रित गति से बढ़ रही है ग्राम के सरपंच धनेश चंद्राकर ने बताया कि बाढ़ लगातार चार-पांच दिनों से है इसकी जानकारी शासन प्रशासन को दी गई मगर अभी तक कोई विशेष ध्यान प्रशासन ने नहीं दिया विद्युत व्यवस्था बाढ़ के कारण सकरी नदी हाफ नदी एवं फोक नदी किनारे बसे लगभग 25 से अधिक गांवो में बंद है बाड़ी अंचल के तीनों नदियों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए रात्रि के समय गांव वालों को सतर्क रहने की जरूरत है ताकि नदी में बढ़  रहे जलस्तर से आसपास के गांव के लोग सुरक्षित रह सके बताना आवश्यक होगा कि इन तीनों अलग-अलग नदियों में आई बाढ़ से दाढ़ी अंचल के करीब 50 से अधिक गांव का सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है और दर्जनों गांव टापू बन गए हैं प्रशासन के द्वारा एतिहात के तौर पर सतकर्ता बरतने की अपील  जरूर की जा रही है मगर नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए रात्रि के समय संकट बढ़ने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है विदित रहे कि बाढ़ से प्रभावित गांवों में विद्युत व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप हो चुकी है

बाढ़ में फंसे बुजुर्ग को पुलिस ने पहुंचाया राहत शिविर

दाढ़ी पुलिस थाने के आरक्षको के द्वारा सकरी नदी के किनारे बनाये गए प्रधानमंत्री आवास में निवास करने वाले 60 वर्षीय कांग्रेसिया देवार को रेस्क्यू कर निकाला गया बाढ़ का पानी इनके घर तक पहुंच गया था  कांग्रेसिया देवार एक पैर से अपाहिज है दाढ़ी पुलिस को पता लगने पर  रेस्क्यू टीम पर बाढ़ से घिरे मकानों तक पुलिस और राजस्व विभाग के आमला पहुंचकर नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए राहत शिविर में पीड़ितों को पहुंचाने का कार्य किया गया इस कार्य में विशेष तौर पर बेमेतरा पुलिस एसडीओपी राजीव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस आरक्षको  के द्वारा बाढ़ से प्रभावित हुए परिवारों के सदस्यों को पहुंचाया गया जहां पर  जिला प्रशासन के  निर्देश पर ग्राम पंचायत के द्वारा अस्थायी भोजन एवं  आवास की व्यवस्था की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button