
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिसिंग पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच एसएसपी रायपुर ने 27 निरीक्षकों यानी थानेदारों के दबादले कर दिए हैं। जारी आदेश में सबसे ज्यादा संख्या में पुलिस लाइन में मौजूद निरीक्षकों को थाने सौंपे गए हैं। इस आदेश में शहर के लगभग सभी थानों के थानेदार और कुछ ग्रामीण थाने भी प्रभावित हुए हैं।