खरसिया पुलिस ने कंटेनर से 94 लाख की अवैध शराब पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

नेशनल हाईवे पर पुलिस चेकिंग से बचने की कोशिश में दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन, बड़ी मात्रा में शराब जब्त

रायगढ़, 16 फरवरी। नगरीय निकाय चुनावों की मतगणना और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को देखते हुए रायगढ़ पुलिस ने निगरानी अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में 14 फरवरी 2025 को खरसिया थाना प्रभारी कुमार गौरव और उनकी टीम ने नेशनल हाईवे-49 पर चोढा चौक के पास सघन चेकिंग के दौरान ₹94.08 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की।

भागने की कोशिश में दुर्घटनाग्रस्त हुआ कंटेनर
शाम 6:15 बजे पुलिस ने सक्ती की ओर से आ रहे कंटेनर (UP 78 DN 3531) को रुकने का संकेत दिया, लेकिन चालक ने वाहन मोड़कर छाल की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया, जिसके बाद चालक ने देहजरी स्थित बिल्लू पेट्रोल पंप के पास वाहन सड़क किनारे उतार दिया, जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

11,760 बोतल शराब और ₹30 लाख का कंटेनर जब्त
पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें 833 कार्टन में 9,996 बोतलें और 1,764 बोतलें खुले कार्टनों में भरी हुई थीं। कुल 11,760 बोतल (8,820 बल्क लीटर) अवैध अंग्रेजी व्हिस्की (Royal Gold Cup) बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत ₹94.08 लाख है। तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर वाहन की कीमत ₹30 लाख आंकी गई, जिससे कुल जब्त संपत्ति ₹1.24 करोड़ हो गई।

दो तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज
मौके से पकड़े गए मोहम्मद अजीम (28) और सुमित चौधरी (30), दोनों निवासी मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश), संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। थाना खरसिया में अपराध क्रमांक 93/2025 के तहत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुमार गौरव, उपनिरीक्षक अमरनाथ शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक उमाशंकर धृतांत, प्रधान आरक्षक संजय मिंज, महेंद्र खरे और आरक्षक योगेश साहू, अमित नट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button