
कुपोषण को दूर करने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में मनाया जा रहा है वजन त्यौहार
जशपुरनगर 12 अगस्त 2022/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में कुपोषण की समस्या दूर करने के लिए जिला प्रशासन निरन्तर प्रयासरत है। जिले में 01 से 13 अगस्त 2022 तक वजन त्यौहार के रूप में मनाया जा रहा है। इस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 03 से 05 आंगनबाड़ी केन्द्रों को मिलाकर एक क्लस्टर का निर्माण किया गया है और 0 से 06 वर्ष तक के आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए वजन त्यौहार का आयोजन किया गया है। जहां एक ही तिथि में क्लस्टर के बच्चों का वजन लिया जा रहा है।