रायगढ़ एसपी की विशेष टीम व चक्रधरनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में तीन बड़ी चोरियों का खुलासा….
गिरफ्त में आए दो आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी बरामद….
बंजारी मंदिर में हुई चोरी की घटना में भी शामिल हैं आरोपगीण…
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा गठित स्पेशल टीम व चक्रधरनगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आज थाना चक्रधरनगर, कोतवाली व पूंजीपथरा क्षेत्र में हुई तीन चोरियों का खुलासा सीएसपी रायगढ़ अविनाश सिंह ठाकुर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया गया है सीएसपी रायगढ़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा साइबर सेल स्टाफ व थानों के प्रधान आरक्षक/आरक्षकों की संयुक्त टीम बनाकर जिले में घटित लूट, चोरी, डकैती के माल मुलजिम की पतासाजी की जा रही है
स्पेशल टीम द्वारा 3 नवंबर को थाना पूंजीपथरा अंतर्गत मां बंजारी मंदिर में दान पेटी से करीब ढाई लाख रूपये नगदी रकम की चोरी (थाना पूंजीपथरा अप.क्र. 217/2020 धारा 45,380 IPC) सहित अन्य गंभीर मामलों के माल मुल्जिम पतासाजी दौरान मंदिर तथा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को देखा गया फुटेज में दिख रहे संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में क्षेत्र के ढाबा, होटल, कम्पनी/प्लांट में काम करने वाले, कई दुकानदार, ट्रक ड्राइवर, हेल्पर व अन्य घुमंतू किस्म के लड़कों से पूछताछ कर जानकारी जुटाया गया काफी हद तक संदिग्धों की पहचान कर ली गई थी जिस पर स्टाफ एवं मुखबिरों को नजर रखने लगाया गया था इसी दरम्यान मुखबिर द्वारा संदेहियों को कुछ कीमती सामनों के बिक्री के लिये ग्राहक तलाश किये जाने की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस व स्पेशल टीम द्वारा दिनांक 15.12.2020 को जूटमिल क्षेत्र में रह रहे संदेही के घर रेड कर संदेही अफजल खान और सागर देवांगन को हिरासत में लिया गया जिनसे तीन चोरियों की संपत्ति जप्त की गई है
गिरफ्तार आरोपी
1- अफजल खान पिता अब्दुल बक्श उम्र 27 वर्ष निवासी इंदिरा नगर थाना कोतवाली हाल मुकाम रूबी बाड़ी के सामने मंगल बाजार झाड़सुगुड़ा ओड़िशा 2- सागर देवांगन पिता डोलेश्वर देवांगन उम्र 25 साल निवासी कोष्टापारा थाना कोतवाली हाल मुकाम मिट्ठूमुड़ा चौकी जूटमिल रायगढ़ को कड़ी पूछताछ करने पर बताएं कि सागर देवांगन मिट्ठूमुडा में किराया मकान लेकर रह रहा है तथा अफजल खान उड़ीसा में काफी सालों से रह रहा है रायगढ़ आना-जाना करता है दोनों अपने एक अन्य साथी जूटमिल क्षेत्र का अजय (परिवर्तित नाम) के साथ मिलकर बंजारी मंदिर के दान पेटी में चोरी किये जिसमें मिले रूपयों को आपस में बांट लिये थे उसके बाद तीनों चक्रधरनगर क्षेत्र में दिनांक 5-6/12/2020 के दरम्यानी रात जय मां दुर्गा बिहार कलोनी छोटेअतरमुड़ा (लोको पायलट) के घर से सोने चांदी के जेवरात, TV की चोरी (थाना चक्रधरनगर अप.क्र. 389/2020 धारा 457, 380 IPC) किये । इसके अलावा इनके द्वारा चक्रधरनगर रेल्वे पटरी के पास एक स्थान एवं कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत षड़गी कॉलोनी में एक मकान से एक सैमसंग कंपनी का एलइडी टीवी, साउंड सिस्टम, 2 जोड़ चांदी का पायल, दो सोने के लॉकेट, एक सोने का गेहूं दाना, एक आयरन की चोरी किए थे । उक्त सामान करीब ₹60,000 कीमती को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा धारा 41(1+4)CrPC/379,34 IPC में जप्त किया गया है । आरोपियों द्वारा बंजारी मंदिर में चोरी करना स्वीकार किये जाने पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा थाना पूंजीपथरा को सूचित किया गया जिनके द्वारा आरोपियों के मेमोरेंडम पर दान पेटी से चोरी गई रुपयों में शेष बचे नकदी ₹10,524 की जब्ती आरोपियों से किया गया है । गिरफ्तार आरोपियों अफजल खान, सागर देवांगन से *नकदी सहित करीब डेढ लाख रूपये* की सम्पत्ति जप्त की गई है जिन्हें आज रिमांड पर भेजा गया है । इनका एक साथी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है ।
इन अपराधों में वांछित थे आरोपी – (1) थाना चक्रधरनगर अप.क्र. 389/2020 धारा 457, 380 IPC जिसमें लोको पायलेट प्रदीप यादव के सुने मकान से आरोपियों द्वारा सोने-चांदी के जेवरात, TV जुमला करीब 70,000 रूपये की चोरी की गई थी । (2) थाना पूंजीजपथरा अप.क्र. 217/2020 धारा 457, 380 IPC जिसमें मां बंजारी मंदिर तराईमाल के दानपेटी से लगभग दो ढाई लाख रुपये को चोरी कर अज्ञात आरोपी ले गये थे । अन्य जप्त चोरी की सम्पत्ति पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चक्रधरनगर में इस्तगासा क्रमांक 05/2020 धारा 41(1+4)CrPC/379,34 IPC की कार्यवाही की गई है ।