रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना निकल कर आ रही है

प्रताप नरायण बेहरा रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना निकल कर आ रही है जहां महलोई – पड़िगांव रास्ते पर तेज अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार तीन मासूम में से दो की मौत हो गई है ग्रामीणों के बताए अनुसार तीनों नाबालिक बच्चे अपने घर आए मेहमान रिश्तेदार के मोटरसाइकिल को लेकर सीखने के लिए गए हुए थे जहां मोड़ान पर लगे खंभे से आनियंत्रित होकर जा टकराई , और मोटरसाइकिल समेत रोड किनारे खेत में जा गिरे ,जहां मौके पर ही दो बच्चों ने दम तोड़ दिया घटना तकरीबन 5 बजे की बताई जा रही है जहां टंकेश्वर राठिया उम्र 11 पिता जगलाल
,डिलेश्वर राठिया उम्र लगभग 13 वर्ष पिता मेघनाथ राठिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,दीपक राठिया उम्र 13 पिता सुबरन राठिया गंभीर रूप से घायल है जिसे डायल 112 की सहायता से तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया गया है
