
रायगढ़ बिग ब्रेकिंग वनमंडल ने पकड़ा अवैध लेकडियों का जखीरा
रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा रोड स्थित ग्राम जामटिकरा मे वन मण्डल रायगढ़ के टीम ने एक गोडाउन से लेकडियों का जखीरा जप्त किया, जिसमे वन परिक्षेत्र अधिकारी लीला पटेल एवं उनकी टीम ने जप्त किया!
बताया जा रहा है की लकड़ी खैर लकड़ी व तेंदु लकड़ी बताई जा रही है
यह गोडाउन बताया जा रहा है की यह मकान नरेश अग्रवाल का है जो किसी कम्पनी मे मैनेजर पोस्ट पर कार्यरत है और वह किराया में रोहित मित्तल को दे दिया हैं वन मंडल रायगढ़ के द्वारा उसे संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उसने वहा नहीं आया फिलहाल वन परिक्षेत्र के अधिकारी व टीम लकड़ी को जप्ती बनाने के साथ मामले की जांच पड़ताल मे जूते हुए है
