
रायगढ़ ब्रेकिंग,शासकीय जमीन को बेच दिया जमीन दलालों ने प्रशासन पहुंची कार्रवाई करने
रायगढ़ : नगर पचांयत किरोड़ीमल नगर आजकल कई दिनों से नजुल भूमि एवं शासकीय जमीन पर अबैध कब्जे के लिए सुर्खिया बटोरने में माहिर हो गया था और आए दिन इसकी चर्चा कलेक्टर कार्यालय से लेकर किरोड़ी मल नगर तक होती रहती थी भूमाफीया बिना रोकटोक के शासकीय जमीन का खरीदी बिक्री करते रहे जबकि ऐसा नहीं है हैं की नगर पचायत को इसकी भनक नहीं थी लेकिन नगर सरकार की उदासीनता समझ से परे थी
कलेक्टर के दिशा निर्देश एवं शासकीय भूमि पर अबैध रूप से बिक्री करने वाले भूमाफिया एवं उसके सहयोगी पर कारवाही के साथ ही बनाए गए अभय ग्रुप से मकान पर बुलडोजर चलाने के लिए एसडीएम, तहसीलदार नायब तहसीलदार पटवारी सहित जिले के सरकारी महकमा नगर पंचायत किरोड़ी मेलनगर के उच्च भीटी में पहुंचा हुआ है अबे ग्रुप से बने 19 मकान गिरने की कार्रवाई की जा रही है सुरक्षा की दृष्टि से कोतरा रोड थाना के पुलिस बल के अलावा अलग से पुलिस की व्यवस्था की गई है कोई अप्रिय घटना वहा घटित ना हो
अब सवाल यह बनता है कि क्या उन समाज के ठेकेदार जो भू माफिया कर शासकीय भूमि को ही बेच देते हैं या या फिर नगर पंचायत किरोड़ी मल नगर के उन तमाम जिम्मेदार अधिकारी के ऊपर कारवाई कब होगी ताकि गलत कार्य करने वाले कारी एवं भू माफिया को शासन का खौफ रहे
क्या कहते नेता=किरोड़ीमल नगर में शासकीय भूमि पर कब्जे का लगातार जानकारी मिल रही थी और इसकी शिकायत प्रशासन जो भी होगा उचित कार्रवाई करेगी कलेक्टर जनदर्शन में भी की गई थी
गोपाल सिंह ठाकुर भाजपा नेता नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर
