
रायगढ़ ब्रेकिंग जिले में तीन थाना प्रभारी बदले गए
रायगढ़। जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने एक बार फिर फेरबदल करते हुए खरसिया थाना प्रभारी और लैलूंगा थानाऔर घरघोड़ा थाना प्रभारी को बदल दिया है
बता दें कि अब अब पुराने थाना प्रभारी के जगह अब नए खरसिया थाना प्रभारी शनिप रात्रे और लैलूंगा थाना प्रभारी नरायण सिंह मरकाम होंगे वही घरघोड़ा के थाना प्रभारी प्रवीण मिंज होंगे