रायगढ़: मंत्री गजेन्द्र यादव का भव्य स्वागत, यादव समाज ने 7 दिसंबर के ऐतिहासिक मड़ई महोत्सव में शामिल होने का दिया विशेष निमंत्रण

रायगढ़, आपकी आवाज : रायगढ़ में यादव समाज ने छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री गजेन्द्र यादव का भावपूर्ण और पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। समाज के प्रतिनिधि गणेश यादव, आशीष यादव, संगीता यादव, अमित यादव, श्रीपाल यादव और खुशीराम यादव ने मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा 7 दिसंबर को रामलीला मैदान में होने वाले 30वें यादव शौर्य नृत्य मड़ई महोत्सव के लिए औपचारिक निमंत्रण सौंपा। मंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाने को लेकर समाज में विशेष उत्साह है।

पिछले तीन दशकों से रायगढ़ यादव समाज द्वारा आयोजित यह पारंपरिक और ऐतिहासिक मड़ई महोत्सव शहर की सांस्कृतिक धरोहर बन चुका है। लोकनृत्य, शौर्य प्रदर्शन, पारंपरिक वादन और सांस्कृतिक झांकियों से सजा यह आयोजन प्रदेशभर में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। समाज का मानना है कि यह महोत्सव न केवल परंपरा और लोककला को सहेजता है, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव को भी मजबूती देता है।

इस वर्ष 30वें आयोजन को लेकर तैयारियां और भी भव्य स्तर पर चल रही हैं। रामलीला मैदान में मंच, प्रकाश व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पारंपरिक झांकियों की तैयारियां किया जा रहा हैं। आयोजकों ने बताया कि इस बार कार्यक्रम में नए आकर्षण जोड़े जा रहे हैं, ताकि दर्शकों को पहले से भी अधिक समृद्ध और मनभावन अनुभव मिल सके।

मंत्री गजेन्द्र यादव को दिए गए निमंत्रण के बाद समाज में उत्साह का माहौल और भी बढ़ गया है। लोगों को उम्मीद है कि उनकी उपस्थिति से मड़ई महोत्सव की गरिमा और भी ऊंचाई पर पहुंच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button