
कलेक्टर ने टीकाकरण केन्द्र का किया आकस्मिक निरीक्षण, सप्ताह में रविवार को छोड़कर सभी दिन किया जायेगा टीकाकरण
जशपुरनगर 01 अप्रैल 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जिला अस्पताल पोस्ट आॅफिस के पास सामुदायिक भवन में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और टीकाकरण प्रगति की जानकारी ली। उन्होनें सभी 45 वर्ष तक के लोगो और वरिष्ठ नागरिकों, छुटे हुए अधिकारी-कर्मचारियों का भी प्राथमिकता से टीकाकरण करने के निर्देश दिये है।
कलेक्टर ने कहा कि सप्ताह में रविवार को छोड़कर सभी दिन टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए जिले में 150 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने टीकाकरण करवाने के लिए लोगो को अपने साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई भी एक दस्तावेज ले जाकर टीका लगवाने के लिए कहा गया है।