
रायगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ लैलूंगा स्वामी आत्मानंद का निर्माणाधीन भवन गिरा एक मजदूर जख्मी।
लैलूंगा। लैलूंगा स्वामी आत्मानंद स्कूल का निर्माणाधीन नवीन शेड समेत भरभरा कर गिरा करोड़ों की लागत से लैलूंगा के पुराने शासकीय स्कूल का आत्मानंद स्कूल के नाम पर जीर्णोधार किया जा रहा है।जिसमे ठेकेदार के साथ साथ अधिकारी कर्मचारियों के लापरवाही से निर्माणनाधीन नया शेड बिना हवा पानी के ही भरभरा कर गिर गया इसके चपेट में एक श्रमिक आया है। वो तो भला हो की उपरोक्त शेड के गिरने पर अध्यन रत बच्चे चपेट में नही आए।पर उपरोक्त विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के अभिवावको के मन में अब स्कूल के भवन स्थिति ने परेशानी की लकीरें अवश्य खीच दी है। कुछ अभिवाको ने दबे स्वर से ही पर स्थानीय नेताओं से संपर्क करके अब उपरोक्त भवन के ठेकेदार को बदल कर उपरोक्त स्कूल के भवन का मरम्मत कार्य हटा कर इसी राशि से नवीन स्वीकृति कराने की मांग कर रहे है।इसी स्कूल के निर्माण कार्य का पूर्व में अवलोकन कार्य का निरक्षण करने आए जिले के कलेक्टर ने पी डब्लू डी के इंजीनियर और ठेकेदार को कड़ी फटकार भी लगाई थी। पर ना ही ठेकेदार ने और ना ही इंजीनियर ने अपने कर्तव्य का कोई पालन किया हम तस्वीरों में साफ साफ देख सकते है की सदियों पुराने बने उपरोक्त भवन के दीवारों की जुड़ाई मिट्टी और गारे से किया गया था। उपरोक्त भवन का नष्ट करने का समय भी पूरा हो चुका है तो फिर यहां अध्यन रत छात्र छात्राओं के जन खतरे में डालने की क्या आवश्यकता है। उपरोक्त निर्माण कार्य की स्वीकृति से पूर्व ही इन बातो का ध्यान दिया जाता तो शायद सरकार के कुछ खर्च अवश्य बच जाते अब देखते है उपरोक्त घटना का जिम्मेदार किसे ठहराया जाता है।वैसे प्रदेश के मुखिया का आगमन जिस दिन भी लैलूंगा में होगा उनसे इस विषय में यहां के अध्यन रत छात्र छात्राओं के अभिवावक खुल कर अवश्य शिकायत करेंगे।
