
युवा पत्रकार को “जोहार गौरव सम्मान” से किया सम्मानित
आप की आवाज
*युवा पत्रकार कैलाश आचार्य को “जोहार गौरव सम्मान” से किया सम्मानित
धरमजयगढ़ – 1 नवंबर 2022 को “जोहार छत्तीसगढ़” अखबार के 15 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष पर सम्मान समारोह और कवि सम्मेलन का धरमजयगढ़ में भव्य आयोजन किया गया!
“जोहार छत्तीसगढ़” दैनिक अखबार के 15 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष पर धर्मजयगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ सांसद गोमती साय , स्थानीय पत्रकारों के साथ रायगढ़, सारंगढ़, कोरिया, जशपुर, अंबिकापुर जिले सहित छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों के पत्रकारों और कवियों ने आयोजन में हिस्सा लिया, उपरोक्त आयोजन में पत्रकार और कवियों के साथ-साथ अंचल के वरिष्ठ नागरिक समाज सेवी सहित जनप्रतिनिधि भी आयोजन में उपस्थित रहे! जिसमे “जोहार छत्तीसगढ़” द्वारा राष्ट्रीय एकता और अखंडता सामाजिक एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं समाज को एक नई दिशा प्रदान कर देश हित में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए दैनिक जोहार छत्तीसगढ़ द्वारा खबर उजागर अखबार के सह-संपादक युवा पत्रकार कैलाश आचार्य को “जोहार गौरव सम्मान” से सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
