सावधान! WhatsApp के इस नए स्कैम से लग सकती है बड़ी चपत, इन बातों का रखें ध्यान

Whatsapp यूजर्स को साइबर क्रिमिनल किसी परिचित के नाम से ही मैसेज भेजेंगे और मदद की गुहार लगाएंगे. वह मैसेज का फॉर्मेट ऐसा बनाते है जिससे आपको लग सकता है कि सामने वाला मुसीबत में है. जैसे ही आप साइबर क्रिमिनल को OTP बताते हैं आपका अकाउंट हैक हो जाएगा. उस अकाउंट को हैकर अपने अनुसार इस्तेमाल करने लगेगा. हैकर्स आपके Whatsapp अकाउंट को गलत कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और आप कुछ नहीं कर पाएंगे.अगर आपका अकाउंट हैक हो गया है तो तुरंत Whatsapp रिसेट कर दें. इस स्थिति में आपको पहले की तरह Whatsapp Log in करना होगा. आपके नंबर पर फिर से OTP आएगा और साइबर क्रिमिनल के अकाउंट से वह Log out हो जाएगा. पर इस उपाय को समय रहते करने की आवश्यकता है. -ध्यान रखें Whatsapp आपकी बिना अनुमति के OTP नहीं भेजता है. ऐसे में अगर कोई भी OTP आएं तो सतर्क हो जाएं. -स्कैम करने वाले आपके रिश्तेदार या परिचित बन ही आपसे लूट करते हैं. ऐसे में बेहतर यह है कि जिस नाम से मदद मांगी जा रही हो उसे कॉल कर लें. -किसी से भी OTP शेयर न करें. -अपने Whatsapp में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two-Factor Authentication) ऑप्शन को भी On कर लें. इसके बाद हैकर्स को या किसी दूसरी डिवाइस में Whatsapp चलाने से पहले OTP के अलावा एक कोड की जरूरत होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button