
महाबीर अग्रवाल पत्थलगांव/ रायगढ़।। गुरुवार के करीब दोपहर की बात है ज़ब अचानक उस समय खलबली मच गईं ज़ब रायगढ़ से पत्थलगांव मुख्य मार्ग पर धरमजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमजयगढ सिसरंगा के बीच घाट चढ़ते वक्त ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी9832 में पीछे की ओर ड्राइवर की तरफ से अचानक टायर के बीच से धुआं निकलता देख ट्रक चालक नेवाहन रोक कर देखा तो टायरों के बीच से घाट चढ़ते वक्त टायर गर्म होने से आग लग गई गनीमत यह रहा की उस समय सड़क पर भीड़ भाड़ नहीं था घाट होने की वजह से नजदीक में कहीं पानी नहीं मिला जिससे ट्रक ड्राइवर द्वारा आने जाने वाली वाहनों से रोक-रोक कर उनसे पानी लेकर आग पर किसी तरह काबू पाया ट्रक में फ्लाइएश लोड था ट्रक बिश्रामपुर सरगुजा की बतलाई जा रही है।



