
प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण कर किया सम्मानित
रायगढ़ – मै अपने बाल्यकाल से ही बाबूजी के साथ ग्राम सुरशी आता रहा हु। यहा के बड़े बुजुर्गो के लिए मै प्रकाश हूं।और छोटो के लिए प्रकाश भैय्या हूं।हमेशा से आप लोगो का प्यार व आशीर्वाद मुझे मिलता रहा है।मै हमेशा आप लोगो के सुख दुख में शामिल होता रहा हु।चाहे बाढ़काल का समय हो या अन्य कोई समस्या सदैव आप लोगो के बीच पहुंचकर आपकी समस्याएं सुनी एवम उनका निवारण किया है।पुसौर अंचल में मेरे कार्यकाल के दौरान सार्वधिक विकास कार्य संपन्न हुए है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत सुरसी में युवा मितान क्लब के तत्वाधान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम सुरसी में विगत दस वर्षो से किया जा रहा है। जिसमे कई मर्तबा मुझे शमिल होने का अवसर प्राप्त हुआ।आयोजित प्रतियोगिता में बरमकेला व झलमला की टीम ने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई।परंतु खेल में हर दिन किसी एक टीम का नही होता है।दर्शकों द्वारा भी एक बेहतरीन आयोजन का भरपूर आनंद उठाया गया।वही विधायक द्वारा आयोजन समिति सहित विजेता व उपविजेता टीम को बधाई एवम शुभकामनाए प्रदान की गई।

झलमला का प्रतियोगिता में कब्जा
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत सुरसी में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले भर की 16 टीमें शामिल हुई।जिसमे बरमकेला व ग्राम झलमला की टीम अपनी शानदार प्रदर्शन की बदौलत फाइनल में अपनी जगह बनाई।वही प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में झलमला की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 167 रनो का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।जिसका पीछा करने उतरी बरमकेला की टीम 100 रनो का आंकड़ा ही छू पाई।और ग्राम पंचायत झलमला ने प्रतियोगिता में अपनी शानदार जीत दर्ज कराई।वही विधायक द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व मैडल सहित पुरस्कार राशि का वितरण कर सम्मानित किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित प्रतियोगिता के विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से केशव पातर,पूर्ण चंद बैरागी,नंद किशोर विश्वाल,नरेंद्र डनसेना,अरुण शर्मा, पदमन प्रधान,बुद्धदेव बेहरा,उसतराम प्रधान,कृष्णचंद प्रधान,अरुण साहू,उमेश साहू, निमई साहू,राकेश डनसेना, समित साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।