अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी से 37 लाख की ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया, राजस्थान से आरोपियों को लेकर आई पुलिस
दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़-थाना दीपिका क्षेत्र के कॉलोनी में एसईसीएल कर्मी भगवानदास से कुछ महीनों पहले 37 लाख की ठगी का मामला सामने आया था। ठग गिरोह ने एटीएम का पिन कोड के जरिए ठगी की घटना को अंजाम दिया था।
ठगी की शिकायत पर दीपका थाना के द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया था। इस मामले में एसपी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम बनाया गया था। टीम को राजस्थान भेजा गया था।
मामले में विशेष टीम ने एक बालिक सहित एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ठगी की रकम 8 लाख 60 हजार रुपए बरामद किया गया है।
कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर जी ने बताया कि ई पिन तैयार कर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था। पकड़े गए आरोपी अंतर राज्य गिरोह है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।