
नई दिल्ली. WhatsApp Tips and Tricks: वॉट्सएप (WhatsApp) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो न केवल चैटिंग के लिए, बल्कि वॉयस और वीडियो कॉल्स के लिए भी काफी इस्तेमाल किया जाता है. वॉट्सएप अपने यूजर्स को तमाम फीचर्स की सुविधा देता है लेकिन ये ऐप आम तौर पर बिना इंटरनेट के नहीं चल सकता है. अगर आप वॉट्सएप पर कॉल करते हैं तो काफी इंटरनेट खर्च हो जाता है. आज हम आपको एख ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे घंटों तक वॉट्सएप कॉल्स करने के बाद भी आपका डेटा खत्म नहीं होगा..
WhatsApp कॉल्स में खर्च होता है इतना डेटा
यह बात तो सभी वॉट्सएप यूजर्स को पता होगी कि ऐप से कॉल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है. एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक पुरानी रिपोर्ट के बारे में यह लिखा हुआ है कि एक वॉट्सएप वॉयस कॉल हर मिनट में करीब 720Kb डेटा इस्तेमाल करती है. अब इस तरह, अगर आप लंबे समय तक वॉट्सएप पर बात करते हैं, तो डेटा यूसेज तेजी से बढ़ता है. आइए जानते हैं कि इस डेटा यूसेज को किस तरह लिमिट किया जा सकता है.
WhatsApp की ये जबरदस्त Trick
अगर आप सोच रहे हैं कि लंबे समय तक वॉट्सएप कॉल्स करने के बाद भी डेटा की किस तरह बचत की जा सकती है, तो ये ट्रिक आपके काफी काम आ सकती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बात का ध्यान खुद वॉट्सएप रखता है और इसलिए एक ऐसा फीचर ऑफर करता है जिससे कॉल्स करते समय आप डेटा को लिमिट कर सकते हैं.
ऐसे बचाएं डेटा
वॉट्सएप के इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने iPhone या एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर वॉट्सएप खोलें और फिर ऐप की मेन सेटिंग्स में जाएं. सेटिंग्स में दिए गए ‘स्टोरज एंड डेटा’ ऑप्शन पर क्लिक करें और ‘यूज लेस डेटा फॉर कॉल्स’ के ऑप्शन को ऑन कर दें. इस तरह, एक बटन दबाकर आप वॉट्सएप वॉयस कॉल्स में खर्च होने वाले इंटरनेट की बचत कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इस फीचर की मदद से आप केवल तब डेटा की बचत कर सकते हैं, जब आप वॉट्सएप पर वॉयस कॉल्स करते हों. फिलहाल वॉट्सएप ने वीडियो कॉल्स में डेटा बचाने के लिए कोई फीचर जारी नहीं किया है.