
केंद्र सरकार की सरकारी स्कीम प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के अंतर्गत हर महीने 3000 रुपये की सुविधा दी जाएगी। इस योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी। पीएम कर्म योगी मानधन योजना के तहत देश के छोटे दुकानदार, कारोबारी व व्यापारी जो भी जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड हैं और जिनका टर्नओवर 1।5 करोड़ तक है वह भाग ले सकते हैं। आप सीएससी में जाकर इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
हर महीने खाते में आएंगे 3000 रुपये
आपको बता दें यह एक तरह की पेंशन योजना है, जिसका फायदा आप 18 साल से 40 साल के बीच में ले सकते हैं। इसमें छोटे कारोबारियों और व्यापारियों को शामिल किया गया है। इस योजना में लाभार्थी को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिए जाएंगे।
देना होगा सिर्फ 55 रुपये प्रीमियम
अगर आप 18 साल की उम्र में इस योजना में भाग लेते हैं तो आपको सिर्फ 55 रुपये प्रति माह प्रीमियम देना होगा। वहीं, अगर आप 40 की उम्र में इस योजना में भाग लेते हैं तो आपको प्रति माह 200 रुपये प्रीमियम के रूप में देना होगा।
सीधे खाते में आएगा पैसा
प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना के तहत पेंशन के रूप में मिलने वाली राशि सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाती है। ये धनराशि तब ही खाते में पहुंचेगी जब लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होगा। आपको बता दें जिन भी कारोबारियों और व्यापारियों का 60 की उम्र में कोई भी सहारा नहीं होता है वह लोग इस योजना के जरिए मिलने वाली पेंशन से अपनी परेशानियों की कम कर सकते हैं।
कहां से भर सकते हैं फॉर्म
आवेदन कर्ता सभी जरूरी डॉक्युमेंट के साथ नजदीकी सेवा केंद्र पर जा सकते हैं। वहां पर आपको अपना ऑनलाइन फॉर्म फिल करना होगा और सभी डॉक्युमेंट देने होंगे। इसको जमा करने के बाद आप इस योजना के लाभार्थी हो जाएंगे।