बलोदा बाजार लग्जरी क्रेटा कार में उड़ीसा से तस्करी करते 16,60 लाख का गांजा पकड़ा

भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज

मामला बलौदा बाजार थाना का है बलौदा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन पर रोकथाम हेतु जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल एवं श्री सिद्धार्थ बघेल एसडीओपी भाटापारा के मार्गदर्शन में सिमगा पुलिस द्वारा रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे NH-130 में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले संदिग्ध वाहनो पर सतत् निगाह रखी जा रही है। कि आज दिनांक 26.04.2022 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग की क्रेटा कार में उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले की ओर जा रहे हैं। कि सूचना पर सिमगा पुलिस द्वारा सिमगा नगर से आने-जाने वाले वाहनों एवं नेशनल हाईवे में स्थित समस्त ढाबों पर लगातार निगाह रखा जा रहा था

इसी बीच रॉयल ढाबा सिमगा में सफेद रंग की हुंडई कार क्रेटा क्र. CG04 LJ 1947 को पकड़ा गया, जिसमें बैठे हुए चालक से गाड़ी तथा उसके गंतव्य के संबंध में पूछने पर गोलमोल जवाब देने लगा। पुलिस द्वारा वाहन का बारीकी से तलाशी लेने पर कार के डिक्की में चार सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियों में भरा कुल 59 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जैसा मिला। गांजा परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया तथा पूछने पर गांजा को उडिसा से लाना और बिक्री हेतु पेंड्रा-गौरेला-मरवाही की ओर ले जाना बताया। आरोपी ज्ञानेश्वर मिश्रा को मौके पर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भूरे रंग के टेप से टेपिंग किया गया 59 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 167.200 किलोग्राम कीमती करीबन 16,60,000 रू., गांजा परिवहन में प्रयुक्त Hyundai क्रेटा वाहन क्र. CG04 LJ 1947 कीमती करीबन ₹15 लाख, मोबाइल कीमती 2000 रूपये, एक नग आधार कार्ड की छायाप्रति कुल जुमला कीमती 31,62,000 रूपये जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना सिमगा में धारा 20(b) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
यह संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक ध्रुव कुमार मारकंडे थाना प्रभारी सिमगा साउनी ईश्वर टोपा रंजीत छात्रे प्र आर चंद्रभान पांडेय
अलख राम डायरिया आरक्षक रूपेश चंद्रवंशी शिव चतुर्वेदी कुंज बिहारी निराला फागूराम निराला अलवर कुर्रे धर्मेंद्र यादव महिला आरक्षक अहिल्या वर्मा विशेष योगदान रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button