छत्तीसगढ़
लवन ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष बने गुरूदयाल यादव
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रविवार को ब्लाॅक अध्यक्षों की सूची जारी किये है। जिसमें ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी लवन अध्यक्ष गुरूदयाल यादव को कसडोल विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के अनुमोदन से नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति से क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं युवा कांग्रेस ने हर्ष व्यक्त किया है। बधाई देने वालों में विद्या भूषण शुक्ला, अनुराग पाण्डेय, सुनील साहू, देवीलाल बार्वे, रामचंद पटेल, मृत्युजंय पाण्डेय, अमर मिश्रा, अजय ताम्रकार, अभिषेक पाण्डेय, किरण यादव, प्रताप डहरिया, सतीष पाण्डेय, अखिलेश तिवारी, मृत्युजंय वर्मा, कांति मनहरे, मोनिका पटेल, युवती वर्मा, इंद्राणी वर्मा, दयाशंकर कुर्रे, मनोज पाण्डेय, गोपी साहू, भगवती साहू, दुजेराम यादव, कमलेश्वर यदु, मुरारी साहू, बिरेन्द्र कुर्रे, देव यादव, ओमप्रकाश प्रभुवा, अंकित साहू, टेकराम साहू, केदार डहरिया, श्यामू विश्वकर्मा, राधेश्याम उर्फ कुल्लू रात्रे, धर्मेन्द्र खुंटे, रूद्रशंकर वर्मा, विमलेश वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, श्याम सुन्दर लोधी, मंथीर यदु, गुरूदयाल लोधी, ओम जायसवाल, खेदु, सुनील डहरिया, नारायण सोनी, धनेश्वर साहू, धनकुमार औधेलिया, पुणेनु, नारायण मांझी, रामप्रसाद वर्मा, संगीत कठोत्रे, टीकम लोधी, नंदू वर्मा, नोखराम पांडे, प्रवीण टण्डन, हिंसाराम पैकरा, रामकरण वर्मा, पंकज साहू, जगदीश पैकरा, मनोज साहू, बनवारी बार्वे, अजय बार्वे, विनोद अनंत, रूपचंद मनहरे, घनश्याम पटेल, कली मुल्ला अंसारी, लाला वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, श्यामलाल घृतलहरे, टीकाराम साहू, राजेश साहू, संतोष साहू, जीवन साहू, गन्जू साहू, शिव, निषाद सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।