नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ आज 25 जनवरी को रिलीज हो गई है। कहा जा रहा है कि फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगा। फिल्म का पहला शो शुरू हो चुका है। कई फैंस फिल्म देखने के लिए थिएटर्स में गए है। इसी बीच शाहरुख खान को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, फिल्म ‘पठान’ ऑनलाइन किन प्लेटफॉर्म्स पर लीक किया गया है।
बता दें कि फिल्म की जबरदस्त बिजनेस और अड्वांस बुकिंग के बाद पाइरेसी शिकार हो गई और कई प्लेटफॉम्र्स पर इसे अवैध तरीके से लीक कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवैध तरह से, यह फिल्म जिन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, वो हैं फिल्मीजिला (Filmyzilla) और फिल्मी4वैप (Filmy4Wap. जहां एक साइट ने फिल्म के वर्जन को ‘camrip’ बताया है वहीं दूसरे ने ‘pre-DVD rip’ कहा है. फिल्म तो लीक हो गई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि लोग इसे थिएटर में ही देखने जाएंगे और इस तरह की अवैध हरकत को सपोर्ट नहीं करेंगे।