
लैलूंगा :जिले विधानसभा लैलूंगा के तहसील कार्यालय में कार्य करने वाले सनत कुमार नाथ तहसील. कार्यालय के बाबू का कार्य करता है उस पर पार्थी सुदामा पैकरा के द्रारा गभीर आरोप लगाया गया है की मुझे कागज पर साइन कराने के लिए पैसा की मांग की गईं।
बाबू पर अवैध वसूली का कारनामा सामने आया है विगत कई वर्षों से लैलूंगा तहसील हमेशा विवादों से घिरा रहता है आज फिर एक मामला सामने आया है जोकि बाबू द्वारा सालवंसी पेरोल संबंधित कागज में तसिलदार के साइन करवाने के एवज में ₹7000 मांगा गया जो कि प्रार्थी द्वारा उधार खोज कर पैसा दिया गया तब जाकर पैरोल का कागज बाबू द्वारा दिया गया हालांकि बाबू के द्वारा सिरे से मामले को ख़ारिज कर दिया गया बाबू के द्वारा कहा गया की हमें फसाने की कोशिश की जा रही है और बात करने से बचते रहे।




