
लॉकडाउन के चलते लोकल बसें बंद यात्री हो रहे परेशान
रायगढ़. कोरोना संक्रमण का खतरा बढऩे के बाद जिले में लॉकडाउन लगा दिया गया है। ऐसे में लगभग सभी बसें बंद हो गई है, वहीं जो बसें चल भी रही हैं तो वो लंबी दूरी की बसे हैं, जिससे लोकल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यात्री बस स्टैंड में बगैर भोजन-पानी के पूरे दिन परेशान हो रहे हैं।
गुरुवार को दोपहर में केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड में करीब आधा दर्जन मजदूर लैलूंगा के जामबहार जाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन यहां बस नहीं होने के कारण पूरे दिन भटकते रहे। इस संंबंध में श्रमिक तेलीसफोर टोप्पो व जान टोप्पो ने बताया कि वे विगत 6-7 माह से रायगढ़ के लोचननगर में रहकर रोजी-मजदूरी का काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के पहले इनका वेतन नहीं मिलने के कारण ये रायगढ़ में रूक गए थे। इस दौरान बुधवार शाम को वेतन मिलने के बाद गुरुवार को अपने घर जाने के लिए निकले थे, लेकिन बस स्टैंड में बसें नही होने के कारण इनको पूरे दिन परेशान होना पड़ा।