न्यूज़

लॉक डाऊन में भी खिले नजर आये जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के किसान और मजदूरो के चेहरेविभिन्न विभागों ने कराये मनरेगा के तहत लाखो रूपये के काम


वन विभाग में हुआ मजदूरो को देड़ करोड़ का मजदूरी भुगतान

रायगढ़. एक तरह जहां लॉक डाऊन के दौरान जब लोगो के काम धंधे ठप्प हो गये थे तो वही दुसरी तरफ मनरेगा के मजदूरो को पटरी पर लाने की कवायद में जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग में जिले भर के लगभग 94 हजार मजदूरो को काम दिया गया था. इसमें सूत्रों की माने तो बडे बडे विभागो में सबसे ज्यादा वन विभाग में मजदूरो को काम दिया गया. जिसमें एक हजार मजदूरो को 1 करोड 60 लाख का भुगतान भी कर दिया गया. जब कि कुछ ऐसे भी विभाग है जिन्हे अब तक आबंटन भीनसीब नही हुऐ है.

ये है निर्माण कार्य

गौरतलब है कि लॉक ड़ाऊन के दौरान जब शहरी क्षेत्रो के उधोग धंधे ठप्प पड़ गये थे और लोगो का महामारी से हाल बेहाल था . जिला प्रशासन ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संभाले रखने के लिये विभिन्न विभागो के जरीये मनरेगा के तहत लाखो नही बल्की करोड़ो रूपये का काम कराया जो प्रशासनिक छवि को निखार रही है. यही नही मामले में सूत्रों की माने तो वर्ष 2021 में वन विभाग ने 1115 मजदूरो को 1 करोड 60 लाख 90 हजार रूपये को मजदूरी भूगतान कर चूकी है जब कि कृ षि विभाग अपने मजदूरो को लगभग 9 लाख 61 हजार 705 रूपये का भुगतान किया है. इसमें खास बात यह है कि उदयान विभाग ने फल पौध उत्पादन के लिये 8 लाख 99 हजार रूपये का मजदूरो को भुगतान किया गया है. ऐसे में ग्रामीण अंचल के मजदूरो और किसानो की अर्थिक स्थिती को बेहतर बनाने में जिला प्रशासन का सरहानीय योगदान नजर आ रही है जो प्रशासनिक छवि को और निखार रही है.

जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत ड़बरी, कुं आ, भूमि सुधार, मेढ़ बंधान, तालाब निर्माण, पशु शेड़ निर्माण, गौठान निर्माण, चारागाह निर्माण, शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण कार्य, व्यक्तिमूलक फलदार वृक्षारोपण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, बकरी शेड़ निर्माण, मुर्गी शेड़ निर्माण , नर्सरी में पौध निर्माण, शासकीय नर्सरी में पौध निर्माण, सिंचाई नाली निर्माण, नाली निर्माण, बोल्ड़र डेम, चेक डेम, गेबियन निर्माण, शेड़ निर्माण.

आंकड़ो पर नजर

9 विकास खण्ड़ों के 770 ग्राम पंचायतों में 20,007 कार्य प्रगतिशील है. जिसमें 98 हजार 328 लोगों को काम मिला था. इसमें मनरेगा के तहत विभिन्न विभाग में चल रहे कार्यों के अंतर्गत वन विभाग में 2403, मुख्यमंत्री ग्राम सड़Þक योजना में 733, उद्यानिकी में 279, शौचालय निर्माण में 244, कृषि विभाग में 156 तथा जल संसाधन विभाग में 111 मजदूरो को रोजगार दिया गया था.

भुगतान पर एक नजर
खास कर वन विभाग ने 84 हजार 684 कार्यदिवस में 1,115 मजदूरो को 1 करोड़ 60 लाख 90 हजार का भुगतान किया. इसमें विभाग ने 124 चकरी चलाई निर्माण कराया, 26 नर्सरी में 14 लाख एवं 12 नर्सरी में 6 लाख पौध तैयार कराया. राम गमन पथ में खरसियां से सांरगढ़ ऐडू छिंद तक वृक्षा रोपझा कराया एवं अन्य कार्य कराये गये. इसी तरह कृ षि विभाग ने मजदूरो को लगभग 9 लाख 61 हजार 705 रूपये का भुगतान किया है. उदयान विभाग ने 8 लाख 99 हजार का भुगतान किया. इसके अलावा बताया जा रहा है कि इसी तरह विभिन्न विभाग में मजदूरो को लाखो रूपये का भुगतान किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button