
लापरवाही की कोई हद नहीं : चलती बस से दो बच्चे गिरे नीचे, ड्राइवर को हादसे की भनक तक नहीं…पढ़िये पूरी खबर
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल दो स्कूली बच्चे बच गए है। चलती हुई स्कूल बस से दो छात्र नीचे गिर गए। ये हादसा इमरजेंसी एग्जिट खुलने से हुआ। इससे बस संचालन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइंस का पालन बस संचालक नहीं कर रहे है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइंस के अनुसार स्कूली बस में स्पीड गवर्नर, सीसीटीवी कैमरे, जी.पी.एस, खिड़कियों में जाली और अटेंडर होना अनिवार्य हैं। गौरतलब ये है कि बस से बच्चों के गिरने के बाद भी ड्राइवर को जारा सी भी भानक नहीं लगी। जिसके बाद राहगिरों ने बस को रोककर बच्चों के गिरने की जानकारी दी। मामला किरंदुल थाना क्षेत्र के प्रकाश विद्यालय स्कूल का है।