रायगढ़. । रेलवे प्रबधक ने पर्याप्त सवारी नहीं मिलने के कारण रेलवे ने तीन मेमू व एक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आज दिनांक से ३१ मई तक रद्द रहेगी।
इस संबंध में कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय तक पैसेंजर व लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद था, लेकिन फिर तीन-चार माह पहले स्थिति में सुधार होने पर रेलवे द्वारा कोविड नियमों का पालन के साथ ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया था, लेकिन इस बीच अप्रैल माह से प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है। जिससे प्रदेश में फिलहाल लाकडाउन की स्थिति निर्मित है, ऐसे में टे्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई है। जिससे रेलवे द्वारा धीरे-धीरे फिर से परिचालन को बंद किया जा रहा है। इस दौरान 13 मई से 31 मई तक तीन मेमू व एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द किया जा रहा है।
ये ट्रेने रहेगी प्रभावित
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01265 जबलपुर अम्बिकापुर, स्पेशल एक्सप्रेस 13 मई से, गाड़ी संख्या 01266 अम्बिकापुर जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस 14 मई से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 08709 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल का परिचालन 13 से 30 मई तक, गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू स्पेशल 14 से 31 मई तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 08746 रायपुर गेवरा रोड मेमू स्पेशल 13 से 30 मई तक, गाड़ी संख्या 08745 गेवरा रोड रायपुर मेमू स्पेशल14 से 31 मई तक रद्द रहेगी। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल 13 से 30 मई तक तथा गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू स्पेशल 14 से 31 मई तक परिचालन रद्द किया गया है।