वंदना इंजीनियरिंग ने दिया मारवाड़ी युवा मंच को 5 नग जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर, मंच ने कहा दादू जायसवाल को साधुवाद

सक्ती। मदद की मिशाल कायम करते हुए वंदना इंजीनियरिंग का एक और बढ़ता कदम आगे आया है। मारवाड़ी युवा मंच को 5 नग जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया।
ज्ञात हो कि लगातार नगर पालिका अध्यक्ष व वंदना इंजीनियरिंग की निदेशक श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल द्वारा एक कदम आगे कोरोना से लड़ाई और बचाव की ओर बढ़ते ही जा रहे है। 30 अप्रैल को श्रीमती जायसवाल द्वारा मारवाड़ी युवा मंच को कोविड 19 संक्रमित मरीजों की आवश्यकता अनुरूप 5 नग जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किया गया। ताकि ऑक्सीजन की किसी भी स्थिति में कमीं ना हो। वहीं मारवाड़ी युवा मंच द्वारा वंदना इंजीनियरिंग की पूरी टीम को साधुवाद दिया। इस मौके पर त्रिलोकचंद जायसवाल, महबूब भाई, गिरधर जायसवाल, पिन्टू ठाकुर, हरिओम अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, मनीष कथूरिया उपस्थित थे।