
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा 07 जनवरी 2021 -वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस अंतर्गत आने वाली विभिन्न बस्तियों में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने 14 लाख रूपये की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। उन्होने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर कार्यो को प्रारंभ कराया तथा त्वरित रूप से कार्य प्रारंभ कर समयसीमा में कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एम.आई.सी.सदस्य सपना चौहान, संतोष राठौर, पार्षद धनसाय साहू, एल्डरमेन एस.मूर्ति आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 14 स्थित सामुदायिक भवन में 05 लाख 73 हजार रूपये की लागत से अतिरिक्त विकास कार्य कराया जाना हैं। इसी प्रकार वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस में श्याम के घर से राजेश के घर तक 03 लाख 92 हजार रूपये की लागत से नाली का मरम्मत एवं नाली को कवर करने का कार्य किया जाना हैं, वहीं वार्ड क्र. 14 में ही पम्प हाउस झोपड़ीपारा में बहादुर घर से केनाल तक 03 लाख 99 हजार रूपये की लागत से नाली, सी.सी. रोड का मरम्मत एवं नाली कवर किए जाने का कार्य कराया जाना हैं। आज वार्ड में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान महापौर श्री राकिशोर प्रसाद ने उक्त तीनों निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया तथा शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर कार्यो को प्रारंभ कराया। इस अवसर पर महापौर श्री प्रसाद ने वार्ड के नागरिकों से भेंटकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा उनके निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जोन के अधिकारियों को दिए।
निगम क्षेत्र में विकास को दी जा रही गति – इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा मुझे निगम क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। निगम क्षेत्र के सभी वार्ड व बस्तियों के साथ-साथ कोरबा शहर का निरंतर विकास किया जाएगा तथा विकास की यह गति लगातार जारी रहेगी। उन्होने कहा कि अभी परसों ही पौने 05 करोड़ रूपये के सड़क नवीनीकरण के कार्यो का शुभारंभ राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के द्वारा किया गया है तथा जल्द ही करोड़ों रूपये के विकास कार्य प्रारंभ होने जा रहे हैं। कल भी वार्ड क्र. 15 में तीन विकास कार्य प्रारंभ कराए गए हैं।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, संतोष राठौर, पार्षद धनसाय साहू, एल्डरमेन एस.मूर्ति, पूर्व पार्षद रामगोपाल यादव, रघुवर ठाकुर, शेषनारायण पाण्डेय, चन्द्रकुमार पाण्डेय, संतोष आदित्य, अनिल आदित्य, अमित आदित्य, रामकुमार चन्द्रा, लक्ष्मी पटेल, मंदाकिनी चन्द्रा, सुनीता केंवट, विजय आदित्य, शिवनारायण श्रीवास, रितेश कुमार कुर्रे आदि के साथ अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।